मौसेरे भाई-बहन के बीच चल रही थी प्रेम-लीला, मामला छिपाने कर दी सहेली की हत्या
सीरियल सावधान इंडिया से प्रेरणा लेकर अपना प्रेम-प्रसंग छिपाने और खुद को मरा साबित करने के लिए घटना को अंजाम दिया
अंबिकापुर. जिले के गंगापुर में चार दिन पूर्व किशोरी की धारदार हथियार से नृशंस हत्या के आरोपी प्रेमी–प्रेमिका को गांधीनगर पुलिस ने गुरुवार को बिहार के डेहरी ऑनसोन रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है।
शुक्रवार की सुबह पुलिस दोनों को अंबिकापुर लेकर पहुंची। दोनों रिश्ते में मौसेरे भाई-बहन हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपी गंगापुर निवासी 18 वर्षीय आरती पिता सत्येंद्र सोनी ने बताया कि एक चैनल पर प्रसारित होने वाले सीरियल सावधान इंडिया से प्रेरणा लेकर अपना प्रेम-प्रसंग छिपाने और खुद को मरा साबित करने के लिए घटना को अंजाम दिया था।
23 अगस्त की शाम करीब 4 बजे उसने पड़ोस में रहने वाली अपनी सहेली कृति ठाकुर पिता सुरेंद्र ठाकुर को रंगोली बनाने के बहाने अपने घर बुलायी और फिर सिर पर ईंट से वार कर बेहोश कर दिया।
१५ वर्षीय सहेली के चेहरे को उसने पहले छोलनी (सब्जी पलटने स्टील का औजार) से गोदा फिर खौलता तेल डालकर गैस में जलाने का प्रयास किया। उसने मृतका को अपने कपड़े पहनाए थे।
उसने सोचा था कि कपड़े व झुलसे हुए चेहरे के कारण लोगों को यह लगेगा कि उसकी मौत हो गई है और कृति फरार है। पुलिस शनिवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश करेगी।
एक महीने पहले कर लिया था प्लान
पुलिस की पूछताछ में घटना की मुख्य साजिशकर्ता आरती सोनी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने प्रेमी झंझटपारा निवासी रमेश सोनी के साथ मिलकर एक महीने पहले ही प्लान बनाया था।
बताया जा रहा है कि उस दिन आरती ने मोहल्ले के दो और लड़कियों से संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने किसी कारणवश घर आने से मना कर दिया था।
वहीं, आरती का उसके मौसेरे भाई के साथ प्रेम संबंध का पता आरती के पिता को पहले से ही था। वे उसकी शादी जल्द से जल्द करा देना चाहते थे।
घटना के दिन वे उसके लिए रिश्ता देखने रामानुजगंज गए थे, जबकि उसकी मां कुसमी गई थी। घटना का खुलासा करते हुए सीएसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि इधर वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों ने दिल्ली में बसने की तैयारी कर ली थी।
Hindi News / Surguja / मौसेरे भाई-बहन के बीच चल रही थी प्रेम-लीला, मामला छिपाने कर दी सहेली की हत्या