29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरगुजा

त्रिपुरा में 6 महीने से बंधक बना पहाड़ी कोरवा परिवार, Video Call पर शिक्षक को सुनाई आपबीती, देखें

CG News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से ईंट भट्ठे में काम करने गए विशेष संरक्षित जनजाति, पहाड़ी कोरवा समुदाय के दंपत्ति को त्रिपुरा के व्यवसायी ने बंधक बना लिया है।

Google source verification

CG News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से ईंट भट्ठे में काम करने गए विशेष संरक्षित जनजाति, पहाड़ी कोरवा समुदाय के दंपत्ति को त्रिपुरा के व्यवसायी ने बंधक बना लिया है। इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए अपनी आपबीती सुनाई। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक, सीतापुर ब्लॉक के ग्राम देवगढ़ से लगे राजाआटा के रहने वाले यह दंपति अच्छी मजदूरी के नाम पर एक ईंट भट्टे व्यवसायी के झांसे में आ गए। अब व्यवसायी उनके साथ मारपीट कर जबरन काम करवा रहा है और बंधक बनाकर रख लिया है। बीते छह माह से यह दंपति अपने बच्चे के साथ जबरन ईंट भट्टे पर काम करने को मजबूर है। 6 महीने से दंपत्ति को खाने का खर्च दिया जा रहा है। मजदूरी नहीं मिलने से परेशान पहाड़ी कोरवा युवक ने गांव के शिक्षक से संपर्क कर छुड़ाने की अपील की। सरगुजा एसपी और सीतापुर विधायक ने दंपत्ति को मुक्त कराने की कोशिश शुरू कर दी है।

मनोज सिन्हा नाम के व्यक्ति को पीड़ित दंपति ने वीडियो कॉल के जरिए अपने परिवार की आपबीती सुनाई, जिसमें उन्होंने दो बच्चों और पत्नी के साथ फंसे होने की बात कही। उन्होंने बताया कि अधिक पैसे कमाने के लिए रांची से त्रिपुरा पहुंचे, लेकिन जो हमे लेकर आया वह हमारे साथ मारपीट करता है।