अंबिकापुर. शहर सहित जिलेभर में हनुमान जयंती आस्था व उल्लास के बीच धूमधाम से मनाई जा रही है। मंदिरों में सुबह से ही हनुमान के भक्त उमड़ पड़े। उन्होंने विधि-विधान से उनकी पूजा-अर्चना जहां मन्नतें मांगीं वहीं जय बजरंग बली के नारे लगाए।
शहर के हनुमान मंदिर जय हनुमान व पवनसुत हनुमान की जय के नारों से गूंजते रहे। वहीं नगर के स्कूल रोड स्थित मंदिर में हनुमान की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया गया था। यहां काफी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की।
हनुमान जंयती के अवसर पर शहर सहित जिलेभर के हनुमान मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। शहर के स्कूल रोड स्थित हनुमान मंदिर, गांधीनगर हनुमान मंदिर, मायापुर सहित अन्य मंदिरों में विशेष पूजार्चना की गई। भक्तों द्वारा मंदिरों में कदम रखते ही जय हनुमान व पवनसुत हनुमान की जय जैसे नारे लगाए गए।
स्कूल रोड स्थित मंदिर में रामभक्त हनुमान का का जन्मोत्सव मनाने विशेष श्रृंगार किया गया। मंदिर प्रांगण को भी सुगंधित फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है। इस मंदिर के पुरोहित बृजमोहन पाठक, राजेश पाठक, कमलेश पाठक व मदन पाठक ने पूजा-पाठ संपन्न कराया। वहीं मंदिर परिसर में अखंड रामायण का भी आयोजन चलता रहा।
संकट कटे मिटे सब पीरा, जय-जय-जय हनुमंत बलवीरा, सबकुछ लहे तुम्हारी शरना, तुम रक्षक काहू को डरना सहित अन्य दोहे व चौपाई से मंदिर गूंजते रहे। इसके अलावा लमगांव स्थित स्वयं प्रगट हनुमान मंदिर में भी जिलेभर के श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
गांधीनगर में नवाह परायण यज्ञ गांधीनगर स्थित हनुमान मंदिर में भी आस्था के साथ बजरंग बली का जन्मोत्सव मनाया गया। यहां 19 अप्रैल से नवाह परायण यज्ञ व रामकथा का आयोजन भी किया जा रहा है। दिनभर क्षेत्र के महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की मंदिर में भीड़ लगी रही। हनुमंत सेवा समिति गांधीनगर के पदाधिकारियों ने बताया कि संगीतमयी रामकथा का रसपान अयोध्या से पधारे पंडित दामोदर दास करा रहे हैं।