पिछले दिनों राजस्थान के कोटा समेत जोधपुर और अन्य शहरों के सरकारी अस्पतालों में बच्चों की मौत के मामले सामने आए थे। इन मामलों को लेकर विपक्ष ने गहलोत सरकार को कटघरे में खड़ा किया। अब गुजरात के सरकारी अस्पतालों में बच्चों की मौत के मामले सामने आने के बाद विपक्ष हमलावर हुआ है। गुजरात के सरकारी अस्पतालों में बच्चों की मौत के आंकड़े सामने आने के बाद कांग्रेस ने सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं नहीं होने का आरोप लगाया है।
विधानसभा में नेता विपक्ष परेश धानाणी बुधवार को सूरत पहुंचे और सुबह नौ बजे सिविल अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गए। उन्होंने व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं के अभाव पर सरकार को घेरा। इस मौके पर कई पार्षद और एनएसयूआइ कार्यकर्ता मौजूद थे।