scriptऐसा क्या हुआ जो आना पड गया सूरत? | What happened that has to come Surat? | Patrika News
सूरत

ऐसा क्या हुआ जो आना पड गया सूरत?

न्यू सिविल अस्पताल में धरने पर बैठे धानाणी, सरकारी अस्पतालों में बच्चों की मौत का मामला

सूरतJan 08, 2020 / 10:38 pm

विनीत शर्मा

ऐसा क्या हुआ जो आना पड गया सूरत?

ऐसा क्या हुआ जो आना पड गया सूरत?

सूरत. राजस्थान के बाद अब गुजरात में भी सरकारी अस्पतालों में बच्चों की मौत का मामला जोर पकडऩे लगा है। विधानसभा में नेता विपक्ष परेश धानाणी ने बुधवार को सूरत सिविल अस्पताल परिसर में धरना देकर सरकारी व्यवस्था पर सवाल उठाए।
पिछले दिनों राजस्थान के कोटा समेत जोधपुर और अन्य शहरों के सरकारी अस्पतालों में बच्चों की मौत के मामले सामने आए थे। इन मामलों को लेकर विपक्ष ने गहलोत सरकार को कटघरे में खड़ा किया। अब गुजरात के सरकारी अस्पतालों में बच्चों की मौत के मामले सामने आने के बाद विपक्ष हमलावर हुआ है। गुजरात के सरकारी अस्पतालों में बच्चों की मौत के आंकड़े सामने आने के बाद कांग्रेस ने सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं नहीं होने का आरोप लगाया है।
विधानसभा में नेता विपक्ष परेश धानाणी बुधवार को सूरत पहुंचे और सुबह नौ बजे सिविल अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गए। उन्होंने व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं के अभाव पर सरकार को घेरा। इस मौके पर कई पार्षद और एनएसयूआइ कार्यकर्ता मौजूद थे।

Hindi News / Surat / ऐसा क्या हुआ जो आना पड गया सूरत?

ट्रेंडिंग वीडियो