– चार्ज करने की चिंता से मुक्ति :
इलेक्ट्रिक वाहन के साथ खास विंड टरबाइन लगाया जाएगा। वाहन की गति बढ़ते ही टरबाइन तेजी से घूमेगा और बिजली पैदा होगी, जिससे बैटरी चार्ज होती रहेगी। इससे लंबे सफर में बैटरी चार्ज करने की चिंता से मुक्ति मिलेगी। विद्यार्थी का दावा है कि किसी भी ऋतु में यह प्रणाली कार्य करेगी। इस तकनीक की सहायता से दोपहिया, चार पहिया, बस के अलावा रेल इंजिन तक में खास विंड टरबाइन सिस्टम लगाया जा सकता है। जिससे ऊर्जा संग्रहण होता रहेगा। इस से चार्जिंग के समय और खर्च से भी छुटकारा मिलेगा। विद्यार्थी को इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय ने उसे सम्मानित भी किया है।