नगर पालिका में जमा हुए भारी भरकम टैक्स के बाबत नपा विरोध पक्ष नेता खंडू पटेल ने कहा कि लोगों ने भले ही अपनी जिम्मेदारी निभाई है। परंतु नगर पालिका द्वारा लोगों की सुविधा के लिए कोई ठोस कार्य नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि इन दिनों सभी सड़कें खराब हैं। आरोग्य सेवाओं व कचरा सफाई की व्यवस्था चरमराई हुई है। इस तरफ नगर पालिका का ध्यान नहीं है। गड्ढों वाली सड़कों की ओर नगर पालिका के सफाई वाहन नहीं जाते। उन्होंने नगर पालिका से लोगों की मूल समस्याओं को दूर करने के लिए टैक्स के रुपए का सदुपयोग करने की मांग की।