वलसाड. उदवाड़ा में बिल्डिंग प्रोजेक्ट के नाम पर कई लोगों से रुपए लेकर फरार आरोपी बिल्डर सतीश चौधरी को पारडी पुलिस मुंबई से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर पांच दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की गई है। उदवाड़ा में शिवशक्ति टाउनशिप के नाम से सतीश ने काम शुरू किया और बुकिंग के नाम पर लोगों से 46 लाख रुपए से ज्यादा की रकम जमा की, लेकिन किसी को फ्लैट नहीं दिया। लोग जब रुपए मांगने लगे तो वह काम बंद कर फरार हो गया था। पारडी थाने में मामला दर्ज होने पर जांच में जुटी पुलिस ने दो दिन पहले उसे मुंबई से गिरफ्तार किया और यहां लाई। कोर्ट में पेश करने पर पांच दिन का रिमांड मिला। पारडी पीएसआई ने बताया कि आरोपी ने कई लोगों को लाखों की चपत लगाई है और सभी की जांच हो रही है।
वलसाड. गत दिनों कांजण रणछोड़ गांव में पिटाई से घायल बुजुर्ग की उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि 22 सितंबर को गांव के रनिल वारली की सुनील नायका ने अपने मित्रों पिकेश, पंकज और कपिल के साथ उनके घर जाकर पिटाई की थी। इस दौरान रनिल के ससुर बचू नायका ने बीचबचाव की कोशिश की तो चारों ने बचू नायका की पिटाई कर दी। इस दौरान उसके सिर में लकड़ी से मार कर सभी फरार हो गए। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीण पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर चारों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि रनिल वारली के वाहन का एक्सीडेन्ट मारपीट से कुछ दिन पहले सुनील नायका के पिता से होने से उसकी मौत हो गई थी। इसी बात से नाराज होकर सुनील ने साथियों के साथ मिलकर रनिल से मारपीट की थी।