scriptवापी में कोरोना पॉजिटिव दो मरीज मिले, हड़कंप | Two corona positive patients found in Vapi, stirred | Patrika News
सूरत

वापी में कोरोना पॉजिटिव दो मरीज मिले, हड़कंप

कोविड -19 अस्पताल का लैब टैक्नीशियन भी मिला कोरोना पॉजिटिव
Covid -19 Hospital lab technician also found Corona positive

सूरतMay 16, 2020 / 09:25 pm

Sunil Mishra

वापी में कोरोना पॉजिटिव दो मरीज मिले, हड़कंप

corona

वापी. आगामी कुछ दिनों में वापी के ग्रीन जोन में पहुंचने की उम्मीद को शनिवार को दोहरा झटका लगा। वापी में दो लोगों को कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। इससे पूर्व वलसाड जिले में कोरोना के छह पॉजिटिव मामले सामने आ चुके थे। इसमें से एक की मौत हो गई थी और चार ठीक होकर घर पहुंच गए हैं। एक मरीज की आखिरी रिपोर्ट के निगेटिव आने का इंतजार किया जा रहा था। वहीं, शनिवार को एक बार फिर से कोरोना के दो मरीज पाए गए।
Must Read

https://twitter.com/collectorvalsad/status/1261580196991336451?s=20

https://www.patrika.com/jalore-news/28-new-coronavirus-cases-in-jalore-6096531/

https://www.patrika.com/surat-news/four-people-from-the-same-house-infected-in-vihara-village-6105664/

https://www.patrika.com/surat-news/corona-returned-again-in-narmada-district-6092072/

वापी में कोरोना पॉजिटिव दो मरीज मिले, हड़कंप
मरीजों में एक कोविड-19 जनसेवा हॉस्पीटल में लैब टेक्नीशियन
शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में एक कोविड-19 जनसेवा हॉस्पीटल में लैब टेक्नीशियन है। वह पारडी के उमरसाड़ी का निवासी है, लेकिन जनसेवा अस्पताल में ड्यूटी के बाद से बलीठा स्थित वुडलेन्ड होटल में रहता था। उसमें कोरोना के लक्षण दिखने पर सैम्पल लेकर जांच की गई। शनिवार को रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसके रुम पार्टनर को भी भर्ती कर सैम्पल लिया गया है।
दूसरा पॉजिटिव मरीज गोदाल नगर निवासी है। 18 वर्षीय इस युवक की कोई ट्रैवेल हिस्ट्री अभी तक सामने नहीं आई है। दोनों की पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद उनके इलाके में पुलिस और स्वास्थ्य टीम पहुंच गई। इलाके को सील करने के साथ ही दोनों के संपर्क में आए लोगों का पता कर उनकी जंाच की प्रक्रिया भी शुरू की गई है।

Hindi News / Surat / वापी में कोरोना पॉजिटिव दो मरीज मिले, हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो