20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरदार ब्रिज से हल्का होगा ट्रैफिक लोड

केबल ब्रिज अगस्त में शुरू होने के आसार

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Vineet Sharma

Jun 03, 2018

patrika

सरदार ब्रिज से हल्का होगा ट्रैफिक लोड

सूरत. ब्रिज सेल की कोशिशें रंग लाईं तो आगामी दिनों में सरदार ब्रिज से ट्रैफिक लोड हल्का हो सकता है। अठवा लाइंस को पाल से जोड़ता केबल ब्रिज अगस्त में शुरू हो जाता है तो उस ओर का ट्रैफिक केबल ब्रिज पर शिफ्ट हो जाएगा, जिससे सरदार ब्रिज पर ट्रैफिक का भार कम हो जाएगा। इससे अडाजण जाने वाले लोगों को सहूलियत रहेगी। वह पीक आवर्स में भीड़भाड़ से बचेंगे।

अठवा से पाल, अडाजण और रांदेर जाने के लिए लोगों को तापी नदी पर फिलहाल तीन ब्रिज मिलते हैं। इनमें नेहरु ब्रिज और स्वामी विवेकानंद ब्रिज की अपेक्षा ट्रैफिक का लोड सबसे ज्यादा सरदार ब्रिज पर रहता है। इस लोड को कम करने के लिए मनपा प्रशासन ने अठवा लाइंस और पाल को जोड़ते केबल ब्रिज पर मशक्कत शुरू की थी।

कभी ठेकेदार फर्म की अड़चन तो कभी तकनीकी दिक्कतों में फंसे केबल ब्रिज का काम कभी रफ्तार नहीं पकड़ सका। रही-सही कसर अठवा लाइंस पर ढहे निर्माणाधीन हिस्से ने पूरी कर दी और लंबे समय के लिए काम लगभग ठप हो गया। उस हादसे में टेस्टिंग के दौरान दस लोगों की मौत हुई थी।

लंबी मशक्कत के बाद केबल ब्रिज का काम अब पूरा होने को है। मनपा के ब्रिज सेल की कोशिश है कि इसे अगस्त में शुरू कर दिया जाए। अधिकारियों की मानें तो 15 अगस्त तक इसे लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। यदि ऐसा होता है तो पाल-अठवा लाइंस का जो ट्रैफिक फिलहाल सरदार ब्रिज से गुजरता है, वह केबल ब्रिज पर शिफ्ट हो जाएगा। इससे सरदार ब्रिज से गुजरने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

वाइडनिंग पर फोकस

मनपा प्रशासन ने सरदार ब्रिज पर ट्रैफिक लोड कम करने के लिए इसकी वाइडनिंग का काम भी हाथ में लिया हुआ है। अडाजण से अठवा लाइंस की ओर आने वाले रास्ते का काम पूरा हो चुका है और उस पर आवागमन चालू है। अठवागेट से अडाजण की ओर वाले रास्ते पर वाइडनिंग का काम अभी चल रहा है। मनपा प्रशासन की कोशिश है कि समय रहते उसे भी पूरा कर लिया जाए।