scriptइस शहर में हो रहा कुछ ऐसा कि बिजली कटौती हमेशा के लिए खत्म | This is happening in this city that power cuts will last forever | Patrika News
सूरत

इस शहर में हो रहा कुछ ऐसा कि बिजली कटौती हमेशा के लिए खत्म

जमीन के नीचे बिछाई जा रही विद्युत लाइनें सिलवासा में भूमिगत विद्युत लाइनें बिछाने का काम लगभग पूरा118 करोड़ का प्रोजेक्ट, तीन माह का समय और लगेगा

सूरतJun 09, 2019 / 07:38 pm

Sunil Mishra

patrika

इस शहर में हो रहा कुछ ऐसा कि बिजली कटौती हमेशा के लिए खत्म


सिलवासा. मानसून से पूर्व जमीन में विद्युत लाइनें बिछाने का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। लाइनों का विद्युत उपकरणों से चालू करने में और तीन माह का समय लग सकता है। प्रोजेक्ट चालू होने के बाद शहर में आंख मिचौली की समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाएगी।
भीषण गर्मी में पंखे, एसी, फ्रिज, कूलर आदि चलने से शहर में शॉर्ट सर्किट व फ्यूज उडऩे की शिकायत बढ़ जाती हैं। विद्युत खंभों पर तारों के जाल, जर्जर उपकरण, ओवरलोड ट्रांसफॉर्मर व शॉर्ट सर्किट से विद्युत प्रवाह बाधित होना आम बात है। लोड बढऩे से झंडा चौक , किलवणी नाका, पंचायत मार्केट, इन्दिरा नगर में विद्युत बाधा झेलनी पड़ रही है। गर्मी में ट्रांसफॉर्मर पर फ्यूज उडऩे की ज्यादा हैं। भीड़भाड़ वाले पंचायत मार्केट, पुस्तकालय , इन्दिरा नगर में बिजली के तारों का जाल बुना हुआ है। तार टूटने या फ्यूज उड़ जाने के बाद सोसायटियों में कभी भी बिजली गुल हो जाती है। विद्युत को दोबारा चालू करने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ती है। विद्युत अभियंता बीबी पटेल ने बताया कि भूमिगत लाइन तैयार होने के बाद विद्युत की आंख मिचौली से मुक्ति मिल जाएगी। झंडा चौक पर भूमिगत केबलिंग प्रोजेक्ट पर काम तेजी से चल रहा है। यह प्रोजेक्ट अगले तीन माह में पूर्ण होने की संभावना है। 118 करोड़ की लागत के इस प्रोजेक्ट से उपभोक्ताओं को विद्युत पोल, जर्जर लाइनों से निजात मिलेगी। वितरण वाली मुख्य लाइन में दो 20 मेगावाट ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। कुल प्रोजेक्ट में 66 केवी अंडर ग्राउंड लाइन 1.6 किमी, 11 केवी अंडर ग्राउंड लाइन 6.7 किमी, एलटी अंडर ग्रांउंड लाइन 418 किमी विस्तार में बिछाई गई है। इसमें फीडर पिलर व सर्विस पिलरों की संख्या 747 है।

Hindi News / Surat / इस शहर में हो रहा कुछ ऐसा कि बिजली कटौती हमेशा के लिए खत्म

ट्रेंडिंग वीडियो