जानकारी के अनुसार अलथामा केनाल रोड निवासी मित्तल उमियागरा गुरुवार सुबह भटार चौराहे से गुजर रही थी। उस दौरान मोड़ लेते समय उनके स्कूटर पर रखा उनका पर्स रास्ते में गिर गया। बाद में वहां तैनान टीआरबी जवान दिनेश पटेल व राहुल बहीराम को मिला। उन्होने प्वाइंट के पुलिस कांस्टेबल बलदेव व हेड कांस्टेबल कैलाशभाई को बताया।
पर्स उन्होंने अठवागेट पुलिस चौकी पर भिजवा दिया। कुछ समय बाद मित्तल अपना पर्स ढूंढते हुए वहां पर आई तो उन्होंने पर्स मिलने के बात बताई और फिर पर्स में मिले ड्राइविंग लाइसेंस आदि से तस्दीक की। उन्होंने अठवागेट चौकी पर भिजवा दिया। मामले की आलाधिकारियों के जानकारी होने पर उन्होंने टीआरबी जवानों के हाथों ही उन्हें पर्स लौटाया और पुलिस आयुक्त ने दोनों को सम्मानित किया। मितल ने पुलिस टीम का आभार जताया।
—————–
पन्द्रह हजार की रिश्वत लेने के मामले में पूर्व पार्षद सतीष पटेल गिरफ्तार सूरत. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कांग्रेस नेता व पूर्व पार्षद सतीष पटेल को अवैध निर्माण को लेकर पन्द्रह हजार रुपए की रिश्वत लेने के मामले में गुरुवार को गिरफ्तार किया हैं। ब्यूरो सूत्रों के मुताबिक भेस्तान आदर्श नगर निवासी सतीष पटेल ने पिछले साल बतौर पार्षद कार्यकाल के दौरान अपने साथी अभिराज उर्फ अभी की मदद से एक व्यक्ति से बीस हजार रुपए रिश्वत मांगी थी।
भेस्तान वार्ड में पीडित द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा था वहां जाकर रिश्वत नहीं देने पर डिमोलेशन करवाने की धमकी दी थी। पीडि़त से बातचीत के बाद पन्द्रह हजार रुपए लेना तय हुआ था। इस बारे में पीडि़त से शिकायत मिलने पर ब्यूरो ने जाल बिछा कर अभिराज को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।
इस मामले में आरोपी सतीष पटेल ने हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत ले ली थी। बाद में ब्यूरो ने सतीष पटेल के खिलाफ साक्ष्य जुटा कर कोर्ट में पेश किए। कोर्ट द्वारा अग्रिम जमानत खत्म करने पर ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को सतीष पटेल को गिरफ्तार किया।
————