एसटी विभाग की ओर से बताया गया कि 2011 में नए बस स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। बिल्ट, ऑपरेट और ट्रांसफर (बीओटी) मॉडल के अनुसार बनाए गए इस बस स्टैंड से राज्य की 232 ट्रिप का संचालन होगा। बस स्टैंड के 12 प्लेटफॉर्म से यात्रियों को सौराष्ट्र, मध्य गुजरात, ओलपाड, नर्मदा जिले के साथ हजीरा तक की बस सेवाओं का लाभ मिलेगा।
बस स्टैंड पर यात्रियों को सस्ते होटल की सुविधा का भी लाभ मिलेगा। बस स्टैंड के बेसमेंट में क्लॉक रूम और शौचालय बनाया गया है। पहले माले पर वीआइपी रूम, रेस्ट रूम, स्टोर रूम, पार्सल रूम के साथ ड्राइवर-कंडक्टर और यात्रियों के लिए डोरमेटरी की सुविधा भी दी गई है।