मनपा के फ्लड कंट्रोल विभाग के मुताबिक रविवार सुबह 6 से शाम 6 बजे तक सबसे अधिक 27 मिमी बारिश कतारगाम जोन में हुई। रांदेर जोन में 25 मिमी, सेंट्रल जोन में 10 मिमी, वराछा जोन ए में 16 मिमी, बी में 14 मिमी, लिंबायत जोन में 15 मिमी और अठवा जोन में 18 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि उधना जोन सूखा रहा। शाम को शहर के कुछ क्षेत्रों में हुई तेज बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया और सडक़ें भी जलमग्न हो गईं। तापी नदी के कैचमेंट एरिया तथा उकाई डेम के ऊपरी हिस्से में भी लगातार बारिश के कारण तापी में पानी आने से उकाई का जलस्तर 281.26 फीट पर पहुंच गया। उकाई का इनफ्लो 16,883 और आउटफ्लो 600 क्यूसेक है। काकरापार डेम का जलस्तर रविवार शाम सात बजे 158.70 मीटर तथा कॉजवे का जलस्तर 6.05 मीटर दर्ज किया गया।