जन गण मन… से गूंज उठा सूरत रेलवे स्टेशन, यात्रियों ने भी खड़े होकर दिया साथ
– आजादी का अमृत महोत्सव कैंपेन : रेलवे कर्मचारियों ने वीडियो रिकार्ड कर मनाया उत्सव
– भारत माता की जय के नारों के साथ राष्ट्रगान का समापन, 100 से अधिक रेलवे कर्मचारियों की रही मौजूदगी
जन गण मन… से गूंज उठा सूरत रेलवे स्टेशन, यात्रियों ने भी खड़े होकर दिया साथ
सूरत. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बुधवार को सूरत रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों ने प्लेटफार्म संख्या एक पर सामूहिक रुप से राष्ट्रगान गाया। उन्होंने उसकी वीडियो रिकार्डिंग भी की। केन्द्र सरकार ने राष्ट्रगान रिकार्ड कर भेजने के लिए वेबसाइट लान्च की है। देश के अलग-अलग कोने से व्यक्तिगत और सामूहिक वीडियो वेबसाइट पर अपलोड हो रहे हैं। यह अब तक का सबसे बड़ा डिजिटल तरीके से राष्ट्रगान गाने का प्रयास है।
सूरत रेलवे स्टेशन पर बुधवार को आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी प्लेटफार्म संख्या एक पर एकत्र हुए। स्टेशन डायरेक्टर दिनेश वर्मा और स्टेशन मैनेजर सी. एम. खटीक के निर्देश पर सभी विभागों के रेलवे कर्मचारियों को राष्ट्रगान के जरिए आजादी का जश्न मनाने के लिए बुलाया गया था। सीएमआई, बुकिंग सुपरवाइजर, बुकिंग क्लर्क, स्टेशन मास्टर, टीसी, प्वॉइन्ट्समैन, सफाई कर्मचारी, रेलवे सुरक्षआ बल, रेलवे पुलिस समेत अलग-अलग विभागों के 100 से अधिक कर्मचारी प्लेटफार्म संख्या एक पर इकठ्ठा हुए। यहां रेलवे कर्मचारियों ने एक सुर में राष्ट्रगान शुरू किया। यह दृश्य देखकर स्टेशन पर मौजूद यात्री भी रेलवे कर्मचारियों के साथ राष्ट्रगान गाने के लिए खड़े हो गए। प्लेटफार्म संख्या दो पर ट्रेन खड़ी थी, उसके यात्री भी दरवाजे और खिड़कियों से स्टेशन का यह नजारा देख रहे थे।
गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने राष्ट्रगान डॉट इन वेबसाइट लांच की है। लोग राष्ट्रगान रिकार्ड कर इस पर भेज सकते हैं। आजादी का अमृत महोत्सव कैंपेन का मकसद गर्व के उन पलों को याद करना है, जिनसे भारत की आजादी का इतिहास जुड़ा है। साथ ही डिजिटल तरीके से राष्ट्रगान को एक साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में गाने का भी प्रयास है। वीडियो रिकार्ड को लाल किले पर और एयरपोर्ट पर प्रदर्शित किया जाएगा। 15 अगस्त तक देश के सभी राज्यों से एंट्री वेबसाइट पर अपलोड हो रही है। रेलवे कर्मचारियों ने सूरत से भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा दी है।
Hindi News / Surat / जन गण मन… से गूंज उठा सूरत रेलवे स्टेशन, यात्रियों ने भी खड़े होकर दिया साथ