सिनेमा के घर के संचालक से अभद्र भाषा में बातचीत की। उनको फिल्म का प्रदर्शन रोकने व दुबारा पोस्टर देख लेने की धमकी दी। इस संबंध में पीडि़त संचालक से शिकायत मिलने पर रांदेर पुलिस ने रवि गुप्ता ,पार्थ मिस्त्री, मुकेश वणजारा, देवा वणजारा,पार्थ पटेल समेत अन्य तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं।
पुलिस ने नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है। तथा अन्य दो से तीन आरोपियों के खिलाफ रायोटिंग का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है। इस घटना के बाद रांदेर पुलिस ने सुरक्षा कारणों से रुपाली सिनेमा के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया है।
——————————————–
लव मैरीज करने वाले युवक परिवार पर हमला
सूरत. गोड़ादरा क्षेत्र में लव मैरीज करने वाले एक युवक के परिजनों का अपहरण कर उनके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक गोडादरा निवासी वीनू मकवाणा व उनका भाई मनु मकवाणा शनिवार को घर पर थे।
उस दौरान सुबह ग्यारह बजे कडोदरा मांकणा गांव निवासी हिम्मत कातरिया, सार्दुल कातरिया, आतु कातरिया व दिलीप कातरिया उनके घर पर आए। उन्होंने अपनी पुत्री को उन्हें सौंपने की मांग करते हुए। मनु के साथ झगड़ा किया और उसके साथ मारपीट की। फिर वीनू व मनू को कार में बिठा दिया।
कुछ आगे जाकर वीनू मकवाणा को कार से उतार दिया और फरार हो गए। बाद में उन्होंने मनु मकवाणा को भी छोड़ दिया। घटना के संबंध में वीनू मकवाणा की शिकायत पर गोड़ादरा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मनु मकवाणा के पुत्र ने एक युवती से लव मैरीज की थी।
———————-