डिमोलीशन के खिलाफ विद्यार्थियों की रामधुन
सूरत. पूणागाम क्षेत्र में गुजरात सरकार के आदिजाति विकास विभाग संचालित हॉस्टल के डिमोलीशन के खिलाफ गुरुवार को हॉस्टल के छात्र- छात्राओं ने रामधुन के साथ विरोध प्रदर्शन किया।
पूणागाम क्षेत्र में आदिवासी बच्चों के लिए जिस इमारत में हॉस्टल और स्कूल चल रही थी, मनपा की ओर से उसके डिमोलीशन की कार्रवाई शुरू की गई है। बुधवार को इमारत का कुछ हिस्सा ढहा दिया गया था। छात्र-छात्राओं और स्टाफ की मांग थी कि बारिश के मौसम में डिमोलीशन से बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसके बावजूद गुरुवार सुबह मनपा की टीम डिमोलीशन के लिए पहुंची तो विद्यार्थियों ने हाथों में बैनर थाम कर रामधुन गाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। आखिर मनपा को कुछ समय के लिए डिमोलीशन की कार्रवाई रोकने का ऐलान करना पड़ा।