scriptSURAT NEWS: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का सम्मान समारोह | SURAT NEWS: Honor ceremony of Vice President Jagdeep Dhankhar | Patrika News
सूरत

SURAT NEWS: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का सम्मान समारोह

-लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यपाल आचार्य देवव्रत, भाजपा राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया समेत अन्य मेहमान रहेंगे मौजूद

सूरतOct 13, 2022 / 10:44 am

Dinesh Bhardwaj

SURAT NEWS: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का सम्मान समारोह

SURAT NEWS: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का सम्मान समारोह

सूरत. राजस्थान में झुंझुनूं जिले के मूल और हाल ही में उपराष्ट्रपति पद पर निर्वाचित जगदीप धनखड़ के सूरत आगमन पर समस्त राजस्थान-हरियाणा समाज की ओर से नागरिक अभिवादन समारोह का आयोजन गुरुवार शाम साढ़े सात बजे से घोड़दौडऱोड स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा। उपराष्ट्रपति धनखड़ के साथ समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया व गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल, केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, दर्शना जरदोष के अलावा गुजरात के पर्यटन मंत्री पूर्णेश मोदी, गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी, सांसद पीपी चौधरी, सीपी जोशी समेत अन्य कई मेहमान मौजूद रहेंगे। नागरिक अभिनंदन समारोह को राजस्थानी रंग में रंगने के लिए लोकगायक प्रकाश माली भजन व राष्ट्रभक्ति के गीतों की प्रस्तुति देंगे। समारोह के सिलसिले में आयोजक समस्त राजस्थान-हरियाणा समाज के प्रतिनिधियों की ओर से पिछले दिनों शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बैठकें आयोजित की गई और आवश्यक रूपरेखा बनाई गई।
मायड़ भाषा के ग्रंथ का स्वामी गोविंददेवगिरी आज करेंगे विमोचन


सूरत. कई वर्षों की अथक मेहनत से राजस्थानी मायड़ भाषा में तैयार रामचरित सुधा सिंधु ग्रंथ का विमोचन गुरुवार को परवत पाटिया में आईमाता रोड स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में किया जाएगा। इस अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर न्यास के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंददेवगिरी महाराज विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। विमोचन कार्यक्रम में राजस्थान से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, विदेश मामला समिति अध्यक्ष पीपी चौधरी समेत अन्य मेहमान मौजूद रहेंगे।
राजस्थान संस्कृति प्रसार समिति के योगेंद्र शर्मा ने बताया कि पं. रामजीलाल शर्मा ने बाल्मीकिजी महाराज रचित रामायण व गोस्वामी तुलसीदास महाराज रचित श्रीरामचरितमानस ग्रंथ की विवेचना राजस्थानी मायड़ भाषा में कर राजस्थानी रामचरित 11 माळा एवं 108 मणियों के रूप में प्रसंगानुसार रामचरित सुधा सिंधु में की है। इस ग्रंथ का विमोचन कार्यक्रम माहेश्वरी सेवा सदन में गुरुवार को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर न्यास के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंददेवगिरी महाराज के सानिध्य में किया जाएगा। कार्यक्रम के सिलसिले में प्रवासी राजस्थानियों के धार्मिक-सामाजिक संगठन राजस्थान युवा संघ, विप्र सेना, सुरभि सेवा समिति, श्री गोसेवा भगवन्नाम संकीर्तन, संस्कार टीम, सालासर प्रचार समिति, सूरत तिरुपति यात्रा संघ, विभिन्न सुंदरकाण्ड मंडल के सदस्यों के साथ डुंभाल बालाजी मंदिर प्रांगण में बैठक आयोजित की गई। वहीं, कार्यक्रम व्यवस्था के सिलसिले में बुधवार रात माहेश्वरी सेवा सदन में आयोजित समिति की बैठक में आवश्यक जिम्मेदारियां कार्यकर्ताओं को दी गई और बताया गया कि कार्यक्रम के समय में फेरबदल कर दोपहर दो बजे से रखा गया है।

Hindi News / Surat / SURAT NEWS: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का सम्मान समारोह

ट्रेंडिंग वीडियो