सूरत. कई वर्षों की अथक मेहनत से राजस्थानी मायड़ भाषा में तैयार रामचरित सुधा सिंधु ग्रंथ का विमोचन गुरुवार को परवत पाटिया में आईमाता रोड स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में किया जाएगा। इस अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर न्यास के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंददेवगिरी महाराज विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। विमोचन कार्यक्रम में राजस्थान से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, विदेश मामला समिति अध्यक्ष पीपी चौधरी समेत अन्य मेहमान मौजूद रहेंगे।
राजस्थान संस्कृति प्रसार समिति के योगेंद्र शर्मा ने बताया कि पं. रामजीलाल शर्मा ने बाल्मीकिजी महाराज रचित रामायण व गोस्वामी तुलसीदास महाराज रचित श्रीरामचरितमानस ग्रंथ की विवेचना राजस्थानी मायड़ भाषा में कर राजस्थानी रामचरित 11 माळा एवं 108 मणियों के रूप में प्रसंगानुसार रामचरित सुधा सिंधु में की है। इस ग्रंथ का विमोचन कार्यक्रम माहेश्वरी सेवा सदन में गुरुवार को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर न्यास के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंददेवगिरी महाराज के सानिध्य में किया जाएगा। कार्यक्रम के सिलसिले में प्रवासी राजस्थानियों के धार्मिक-सामाजिक संगठन राजस्थान युवा संघ, विप्र सेना, सुरभि सेवा समिति, श्री गोसेवा भगवन्नाम संकीर्तन, संस्कार टीम, सालासर प्रचार समिति, सूरत तिरुपति यात्रा संघ, विभिन्न सुंदरकाण्ड मंडल के सदस्यों के साथ डुंभाल बालाजी मंदिर प्रांगण में बैठक आयोजित की गई। वहीं, कार्यक्रम व्यवस्था के सिलसिले में बुधवार रात माहेश्वरी सेवा सदन में आयोजित समिति की बैठक में आवश्यक जिम्मेदारियां कार्यकर्ताओं को दी गई और बताया गया कि कार्यक्रम के समय में फेरबदल कर दोपहर दो बजे से रखा गया है।