scriptSURAT NEWS-सूरत में अनाज मार्केट बनाने की मांग | SURAT NEWS-DEAMND FOR GRAIN MARKET | Patrika News
सूरत

SURAT NEWS-सूरत में अनाज मार्केट बनाने की मांग

होलसेल ग्रेन मर्चन्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी मिले राज्य सरकार से

सूरतOct 04, 2019 / 08:48 pm

Pradeep Mishra

SURAT NEWS-सूरत में अनाज मार्केट बनाने की मांग

SURAT NEWS-सूरत में अनाज मार्केट बनाने की मांग

सूरत
सूरत होलसेल ग्रेन मर्चन्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी पिछले दिनों मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से मिले और शहर में एक भी अनाज मार्केट नहीं होने की गुहार लगाते हुए जमीन आबंटित करने की मांग की।
सूरत होलसेल ग्रेन मर्चन्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एपीएमसी के चेयरमैन रमण जानी और वाइस चेयरमैन संदीप देसाई के नेतृत्व में मुलाकात की और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को बताया कि सूरत शहर की गणना विश्व में छठ्ठे तेजी से आगे बढ़ते शहरों के तौर पर की जाती है। सूरत में हर प्रकार के मार्केट की सुविधा है, लेकिन यहां पर अनाज मार्केट का अभाव है। एपीएमसी मार्केट है, लेकिन वहां अनाज के लिए व्यवस्था नहीं है। इस कारण दक्षिण गुजरात के किसानों को अनाज बेचने के लिए स्थान नहीं मिल रहा। साथ ही शहर में व्यापर ट्रैफिक समस्या होने के कारण ट्रकों को खड़ा रखने की जगह नहीं मिलती और अनलोड करने में दिक्कत होती है।
IND vs SA : एल्गर और डिकॉक के शतक की बदौलत द. अफ्रीका ने की वापसी, भारत का पलड़ा अब भी भारी

SURAT NEWS-सूरत में अनाज मार्केट बनाने की मांग
इसलिए अनाज मार्केट के लिए जमीन की मांगी की। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी उनकी बातें ध्यान से सुनी और आश्वासन दिया। इस दौरान होलसेल ग्रेन मर्चन्ट एसोसिएशन जवेरी जैन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
SURAT NEWS-सूरत में अनाज मार्केट बनाने की मांग

Hindi News / Surat / SURAT NEWS-सूरत में अनाज मार्केट बनाने की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो