श्रावण अधिक मास के उपलक्ष में रविवार को कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यात्रा में बावलिया बाबा ट्रस्ट, श्रीराम मंदिर, श्रीश्याम प्रचार मंडल व महिला इकाई, अग्रमिलन व महिला इकाई के कई सदस्य महिला-पुरुष शामिल रहेंगे। यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालु सुबह नानपुरा में तापी नदी के नावड़ी घाट पहुंचेंगे और वहां से कांवड़ में जल भरकर उधना स्थित श्रीराम मंदिर आएंगे। यहां सभी भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे।
माहेश्वरी महिला मंडल की ओर से दो दिवसीय संगिनी मेला 4 अगस्त शुक्रवार से सिटीलाइट स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित किया जाएगा। मंडल की अध्यक्ष इन्द्रा साबू ने बताया कि सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक आयोजित मेले में मुंबई, कोलकाता, जयपुर, अहमदाबाद, भावनगर, जोधपुर इत्यादि शहरों के व्यापारी स्टॉल लगाएंगे। यह मेला मंडल की ओर से गत 18 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। मेले में डिजाइनर राखी, लडडूगोपाल पोशाक, वेस्टर्न आउटफिट, गिफ्ट आर्टिकल, गृह उपयोगी वस्तुएं, चद्दर, ज्वैलरी, इमिटेशन ज्वेलरी, साड़ी, सिल्क पटोला, डिजाइनर सूट-कुर्ती आदि के स्टॉल रहेंगे। कुछ स्टॉल जरुरतमंद महिलाओं को नि:शुल्क दी जाएगी। मेले से प्राप्त धनराशि का उपयोग शिक्षा एवं सामाजिक कार्यों के लिए किया जाता है। यह जानकारी सचिव जयश्री भराडिया ने दी है।
सूरत. सूरत कपड़ा मंडी के व्यापारिक संगठन आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत (आकास) की चुनाव प्रक्रिया जारी है। सोमवार को 21 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए 36 दावेदारों ने नामांकन पत्र चुनाव अधिकारियों से हासिल किए थे। सभी 36 दावेदारों के नामांकन पत्र बुधवार को कार्यालय में जमा हुए। नामांकन पत्र संस्था कार्यालय में जमा होने के बाद चुनाव अधिकारियों ने उनकी जांच की और 35 नामांकन पत्रों को जांच में वैध पाया। इनकी सूची गुरुवार को चस्पा कर दी जाएगी। इस संबंध में चुनाव अधिकारी राजेश्वरप्रसाद गुप्ता ने बताया कि नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 5 अगस्त शुक्रवार है। उससे पहले गत दिवस 27 जनों ने और बुधवार को 9 दावेदारों ने अपने नामांकन पत्र जमा कराए हैं।