scriptSURAT NEWS DAYRI: सीता स्वयंवर में श्रीराम ने तोड़ा धनुष | SURAT NEWS DAYRI: Shri Ram broke his bow in Sita Swayamvar | Patrika News
सूरत

SURAT NEWS DAYRI: सीता स्वयंवर में श्रीराम ने तोड़ा धनुष

नवरात्र पर्व के उपलक्ष में वेसू के रामलीला मैदान में श्रीआदर्श रामलीला ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित रामलीला महोत्सव के चौथे दिन बुधवार को धनुष यज्ञ व लक्ष्मण-परशुराम संवाद की लीला का मंचन

सूरतSep 28, 2022 / 09:59 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT NEWS DAYRI: सीता स्वयंवर में श्रीराम ने तोड़ा धनुष

SURAT NEWS DAYRI: सीता स्वयंवर में श्रीराम ने तोड़ा धनुष

सूरत. नवरात्र पर्व के उपलक्ष में वेसू के रामलीला मैदान में श्रीआदर्श रामलीला ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित रामलीला महोत्सव के चौथे दिन बुधवार को धनुष यज्ञ व लक्ष्मण-परशुराम संवाद की लीला का मंचन किया गया। सीता स्वयंवर में कई राज्यों के राजा व राजकुमार पहुंचे, लेकिन शिव धनुष को हिला भी न सकें। विश्वामित्र की आज्ञा पाकर भगवान श्रीराम ने धनुष को उठा कर दो टुकड़ों में खंडित कर दिया। जिसके बाद फूलों की वर्षा होने लगी और जनकदुलारी सीता ने श्रीराम के गले में जयमाला डाल दी। धनुष टूटने की आवाज सुन ऋषि परशुराम राजमहल में पहुंचे और उनके क्रोध से सभी राजा डर गए। इस दौरान लक्ष्मण व परशुराम का संवाद होता है और अंत में प्रभु श्रीराम ने नाथ धनुष भंजनिहारा, होहि कोऊ दास तुम्हारा…कह परशुराम का क्रोध शांत किया। रामलीला के मंचन के दौरान बड़ी संख्या में दर्शक रामलीला मैदान में मौजूद रहे। इस मौके पर श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल मित्तल, मंत्री अनिल अग्रवाल, संरक्षक राजेश्वरप्रसाद गुप्ता, सहमंत्री प्रहलाद अग्रवाल, सहकोषाध्यक्ष अजय बंसल ने आमंत्रित मेहमानों का स्वागत किया।

-राम-विवाह का आयोजन आज


रामलीला में 29 सितंबर गुरुवार को राम विवाह की लीला का मंचन होगा।

राजीवनगर में भी रामलीला मंचन


नवरात्र पर्व के उपलक्ष में श्रीसार्वजनिक रामलीला महोत्सव समिति, राजीवनगर की ओर से आयोजित रामलीला महोत्सव में बुधवार को रामविवाह एवं परशुराम संवाद की लीला का मंचन किया गया। रामलीला के दौरान स्थानीय देवानंद शुक्ला, उमाशंकर मिश्रा, रामनाथ चौबे, पवन मिश्रा, प्रीत शुक्ला, गंगाराम शर्मा आदि ने विभिन्न पात्रों के रूप में लीला का मंचन किया।



दुर्गा पंडाल में केंद्रीय रेल राज्यमंत्री ने की आरती


सूरत. नवरात्र पर्व के उपलक्ष में बिहार विकास परिषद की ओर से मां दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन रांदेर रोड स्थित सिंधी समाज की वाड़ी में किया गया है। पांच अक्टूबर तक आयोजित महोत्सव के दौरान बुधवार को केंद्रीय रेल व वस्त्रराज्यमंत्री दर्शना जरदोष भी दुर्गा पंडाल में माताजी के दर्शन करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने दर्शन-पूजन व आरती में भाग लिया। महोत्सव के दौरान एक अक्टूबर को नवपत्रिका निमंत्रण, 2 को महासप्तमी पूजन, 3 को महाष्टमी निशा पूजन, 4 को महानवमी पूजन व 5 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन के आयोजन होंगे।

अणुव्रत प्रेरणा दिवस पर मुनि का उद्बोधन


सूरत. अणुव्रत समिति ग्रेटर सूरत की ओर से अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार सुबह सिटीलाइट स्थित तेरापंथ भवन में अणुव्रत प्रेरणा दिवस मनाया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए मुनि उदितकुमार ने कहा कि भगवान महावीर ने गृहस्थ के लिए अणुव्रत धर्म का प्रवर्तन किया। वर्तमान युग में आचार्य तुलसी ने अणुव्रत का सरलीकरण कर उसे संप्रदाय मुक्त बनाया एवं 11 सूत्री आचार संहिता प्रस्तुत की। किसी भी धर्म-संप्रदाय में विश्वास रखने वाला व्यक्ति भी अणुव्रती बन सकता है। अणुव्रत स्वस्थ समाज की रचना का संदेश है और सुख एवं शांतिमय जीवन की बुनियाद है।
रामदरबार की निकलेगी शोभायात्रा


सूरत. नवरात्र पर्व के अवसर पर सणिया, सारोली व कुंभारिया के सर्व ब्राह्मण समाज की ओर से रामदरबार की शोभायात्रा का आयोजन 5 अक्टूबर दोपहर तीन बजे से किया जाएगा। समाज के पवन सेवदा ने बताया कि शोभायात्रा कुंभारिया गांव के नेचरवैली सोसायटी से बाजे-गाजे, झांकियों के साथ रवाना होगी और कुंभारिया, सारोली व सणिया में भ्रमण कर वापस नेचरवैली सोसायटी पहुंचेगी। इस अवसर पर गौमाता पूजन, कन्या पूजन, भारतमाता पूजन आदि के आयोजन किए जाएंगे।

स्कूल में सेनेटरी पैड डेस्ट्रॉय मशीन भेंट


सूरत. लायंस क्लब ऑफ सूरत अठवालाइंस की ओर से चिखली स्थित भीमभाई भगवान देसाई हाईस्कूल में सेनेटरी पैड डेस्ट्रॉय मशीन भेंट में दी है। क्लब के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल पिपरालीवाला ने बताया कि स्कूल में पर्यावरण संरक्षण-संवर्धन को ध्यान में रख सेनेटरी पैड डेस्ट्रॉय मशीन की मांग पर क्लब ने यह मशीन भेंट में दी गई है। क्लब ने बोरखेड़ी स्थित कस्तुरबा अध्यापन मंदिर में सेनेटरी पैड वेंडिग मशीन भी भेंट की गई है। इस अवसर पर क्लब के सचिव संजय अग्रवाल, महेंद्र जैन, स्कूल ट्रस्टी व शिक्षकगण मौजूद रहे।
SURAT NEWS DAYRI: सीता स्वयंवर में श्रीराम ने तोड़ा धनुष
दो दिवसीय प्रदर्शनी शुरू


सूरत. वनबंधु परिषद महिला समिति द्वारा मातृशक्ति को प्रोत्साहन देने और आदिवासी बच्चों के सहायतार्थ दो दिवसीय दिवाली प्रदर्शनी का आयोजन बुधवार से सिटीलाइट स्थित माहेश्वरी भवन में किया गया। प्रदर्शनी में महिलाओं ने 60 से अधिक स्टॉल लगाए हैं। इनमें भगवान गणेश एवं माता लक्ष्मी की मूर्ति, दीया, तोरण, रियल एंड इमिटेशन ज्वेलरी, डिजाइनर कपड़े, हस्तकला के नायाब वस्तुएं,चादर, बैग्स, पर्दा, कॉस्मेटिक और होम डेकोर सहित अन्य सामान शामिल है। प्रदर्शनी के उद्घाटन मौके पर स्थाई समिति सदस्य रश्मि साबू, पूर्व उपमहापौर सुषमा अग्रवाल, समिति की आशिता नागलिया, ज्योति पंसारी, ऋतु गोयल, पद्मा तुलस्यान, मुक्ता कानोडिया, डिंपल फतेहपुरिया आदि मौजूद थे।
SURAT NEWS DAYRI: सीता स्वयंवर में श्रीराम ने तोड़ा धनुष

Hindi News / Surat / SURAT NEWS DAYRI: सीता स्वयंवर में श्रीराम ने तोड़ा धनुष

ट्रेंडिंग वीडियो