सूरत. श्रीमहर्षि गौतम गुर्जरगौड़ ब्राह्मण सेवा समिति की ओर से जीजीपीएल-7 क्रिकेट टूर्नामेंट 3 फरवरी शुक्रवार से कोसमाड़ा स्थित आरआर क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित होगा। अध्यक्ष भवानीशंकर पंचारिया ने बताया कि टूर्नामेंट के उद्घाटन मौके पर मेहमान के रूप में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यप्रकाश जोशी, प्रधानमंत्री जयकिशन पंचारिया, महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राधा पंचारिया, युवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश खटोड़ आदि मौजूद रहेंगे। पांच फरवरी को टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला खेला जाएगा और बाद में विजेता टीम व बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को सम्मानित किया जाएगा।
सूरत. श्रीराजस्थान विश्वकर्मा मंडल (सुथार समाज) की ओर से दो दिवसीय 48वां वार्षिक विश्वकर्मा जयंती समारोह गुरुवार से मनाया जाएगा। मंडल ने जानकारी में बताया कि समारोह का आयोजन भटार में महादेवनगर स्थित श्रीविश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में किया जाएगा। जयंती समारोह की शुरुआत गुरुवार रात्रि नौ बजे भजन संध्या से की जाएगी। इसके बाद शुक्रवार सुबह छह बजे हवन पूजा, महाप्रसादी व रक्तदान शिविर के आयोजन किए जाएंगे। समारोह में कई आमंत्रित मेहमानों के अलावा समाज के पदाधिकारी व सदस्य बड़ी संख्या में शामिल रहेंगे।