scriptSURAT NEWS DAYRI: एकादशी पर निकली निशान ध्वज पदयात्रा | SURAT NEWS DAYRI: Nishan flag march on Ekadashi | Patrika News
सूरत

SURAT NEWS DAYRI: एकादशी पर निकली निशान ध्वज पदयात्रा

श्रीश्याम सेवा परिवार की ओर से माघ शुक्ल एकादशी के उपलक्ष में बुधवार सुबह निशान ध्वज पदयात्रा निकली

सूरतFeb 02, 2023 / 10:21 am

Dinesh Bhardwaj

SURAT NEWS DAYRI: एकादशी पर निकली निशान ध्वज पदयात्रा

SURAT NEWS DAYRI: एकादशी पर निकली निशान ध्वज पदयात्रा

सूरत. श्रीश्याम सेवा परिवार की ओर से माघ शुक्ल एकादशी के उपलक्ष में बुधवार सुबह निशान ध्वज पदयात्रा निकाली गई। परिवार के राजेश भारूका ने बताया कि निशान ध्वज पदयात्रा वेसू में स्टार गैलेक्सी सोसायटी से सुबह आठ बजे बाबा श्याम की पूजा-आरती के बाद रवाना हुई। यात्रा में शामिल महिला-पुरुष श्रद्धालु निशान ध्वज के साथ बाबा श्याम के भजन व धमाल गाते हुए श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम पहुंचे। वहां बाद में बाबा श्याम के दरबार में निशान ध्वज अर्पित किए गए। इसके बाद श्रीश्याम मासिक संकीर्तन का आयोजन शाम चार बजे से स्टार गैलक्सी सोसायटी के आई टावर में किया गया। यात्रा के दौरान श्रीश्याम सेवा परिवार के सुमित बंसल, पवन पोद्दार, जुगलकिशोर अग्रवाल, राशि भारूका, संजय अग्रवाल, रवि जोगणी, रेनू पटवारी, अभिषेक अग्रवाल, दिव्य भारूका, किरण सराफ, शिल्पी अग्रवाल समेत कई श्रद्धालु श्यामभक्त उपस्थित थे।
जीजीपीएल-7 क्रिकेट टूर्नामेंट कल से


सूरत. श्रीमहर्षि गौतम गुर्जरगौड़ ब्राह्मण सेवा समिति की ओर से जीजीपीएल-7 क्रिकेट टूर्नामेंट 3 फरवरी शुक्रवार से कोसमाड़ा स्थित आरआर क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित होगा। अध्यक्ष भवानीशंकर पंचारिया ने बताया कि टूर्नामेंट के उद्घाटन मौके पर मेहमान के रूप में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यप्रकाश जोशी, प्रधानमंत्री जयकिशन पंचारिया, महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राधा पंचारिया, युवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश खटोड़ आदि मौजूद रहेंगे। पांच फरवरी को टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला खेला जाएगा और बाद में विजेता टीम व बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को सम्मानित किया जाएगा।
श्रीविश्वकर्मा जयंती समारोह आज से


सूरत. श्रीराजस्थान विश्वकर्मा मंडल (सुथार समाज) की ओर से दो दिवसीय 48वां वार्षिक विश्वकर्मा जयंती समारोह गुरुवार से मनाया जाएगा। मंडल ने जानकारी में बताया कि समारोह का आयोजन भटार में महादेवनगर स्थित श्रीविश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में किया जाएगा। जयंती समारोह की शुरुआत गुरुवार रात्रि नौ बजे भजन संध्या से की जाएगी। इसके बाद शुक्रवार सुबह छह बजे हवन पूजा, महाप्रसादी व रक्तदान शिविर के आयोजन किए जाएंगे। समारोह में कई आमंत्रित मेहमानों के अलावा समाज के पदाधिकारी व सदस्य बड़ी संख्या में शामिल रहेंगे।

Hindi News / Surat / SURAT NEWS DAYRI: एकादशी पर निकली निशान ध्वज पदयात्रा

ट्रेंडिंग वीडियो