सूरत

SURAT NEWS DAYRI: नए पदाधिकारियों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

सूरत जिला माहेश्वरी सभा की वार्षिक साधारण सभा व शपथ विधि समारोह का आयोजन

सूरतJan 31, 2023 / 09:26 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT NEWS DAYRI: नए पदाधिकारियों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

सूरत. सूरत जिला माहेश्वरी सभा की वार्षिक साधारण सभा व शपथ विधि समारोह का आयोजन रविवार को परवत पाटिया में माहेश्वरी सेवा सदन में किया गया। साधारण सभा में कार्यवाहक जिला मंत्री संदीप धूत ने गतवर्ष सभा की वार्षिक रिपोर्ट पेश की। कार्यवाहक कोषाध्यक्ष राधेश्याम बजाज ने वार्षिक लेखा-जोखा रखा। कार्यवाहक अध्यक्ष अविनाश चांडक ने अपने कार्यकाल में सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इसके बाद सूरत जिला सभा की सभी 12 क्षेत्रीय सभाओं की वार्षिक रिपोर्ट सदन में रखी गई। इसके बाद क्षेत्रीय व जिला के नवनिर्वाचित पदाधिकारी अध्यक्ष संदीप धूत, मंत्री अनिल मूंदड़ा, कोषाध्यक्ष अतिन बाहेती, संगठन मंत्री पवन बजाज, उपाध्यक्ष अशोक कोठारी, विजय भट्टड, मुकेश कोठारी, परसराम मुंदड़ा व संयुक्तमंत्री रवि राठी, ललित चांडक, महेश खटोड व टीकम असावा ने पद व गोपनीयता की शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन विक्रम भूतड़ा ने किया।
कुंजल माता का भजन जागरण 3 को


सूरत. कुंजल माता मित्र मंडल की ओर से कुलदेवी कुंजल माता का भजन जागरण 3 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। भजन जागरण कार्यक्रम परवत पाटिया में मॉडलटाउन के पीछे प्रांगण में होगा। इसमें राजस्थान के गौ संत प्रकाशदास महाराज समेत अन्य गायक भजनों की प्रस्तुति देंगे। मंडल के रामावतार पारीक ने बताया कि कुंजल माता का मुख्य मंदिर राजस्थान में नागौर जिले के डेह कस्बे में है। वहां हर साल माघ शुक्ल त्रयोदशी को मेला व जागरण होता है। शहर व आसपास में कुंजल माता के सैकड़ों श्रद्धालु परिवार रहते हैं। कुंजल माता मित्र मंडल की ओर से शुक्रवार को आयोजित होने वाले कुंजल माता भजन जागरण कार्यक्रम की शुरुआत पंडाल में रात्रि सवा आठ बजे से होगी।
पदयात्रियों का स्वागत आज


सूरत. तापी नदी के उद्गम स्थल मुल्ताई से तापी मैया की पदयात्रा कर रहे यात्री बुधवार को सूरत पहुंचेंगे। इस अवसर पर श्रीजीण संघ की ओर से पदयात्रियों का स्वागत किया जाएगा। स्वागत कार्यक्रम का आयोजन दोपहर दो बजे पीपलोद स्थित रुंढनाथ महादेव मंदिर के निकट होगा।

Hindi News / Surat / SURAT NEWS DAYRI: नए पदाधिकारियों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.