सूरत. ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी के मौके पर शनिवार को निर्जला एकादशी का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम में बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ जमा रही। वहीं, कई सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं की ओर से शरबत वितरण कार्यक्रम के आयोजन भी इस मौके पर किए गए।
-विप्र फाउंडेशन ने पिलाई शरबत
शनिवार को निर्जला एकादशी के उपलक्ष में विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ द्वारा परवत पाटिया स्थित श्रीखेतेश्वर सर्किल पर मीठे शरबत वितरण का कार्यक्रम रखा गया। इसके अलावा सूरत कपड़ा मंडी के रिंगरोड क्षेत्र में भी संस्था ने सेवग समाज के साथ सैकड़ों लोगों को शरबत पिलाई। इस दौरान संस्था के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
-आगरा मंडल नागरिक संघ
निर्जला एकादशी के अवसर पर शनिवार को संघ की ओर से श्रीमेहंदीपुर बालाजी मंदिर प्रांगण में शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने इस दौरान सैकड़ों लोगों को शरबत पिलाई।
-ढाट माहेश्वरी नवयुवक मंडल
मंडल की ओर से निर्जला एकादशी के उपलक्ष में शनिवार को शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों को तपती दुपहरी में मंडल के सदस्यों ने शरबत पिलाकर गला तर किया।
-स्वास्तिक सेवा दल
निर्जला एकादशी के उपलक्ष में स्वास्तिक सेवा दल की ओर से शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को सारोली स्थित कुबेरजी वल्र्ड मार्केट के बाहर लोगों को शरबत पिलाई गई।
सूरत. केंद्रीय रेल और कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोष ने शनिवार को नए आईडीटी वेसू कैंपस का उद्घाटन किया। इस मौके पर जरदोष ने मंत्रा-“मैनमेड टेक्सटाइल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन” के संग अपना नया कॉर्स “टेक्निकल टेक्सटाइल” भी लॉन्च किया। उन्होंने सस्टेनेबिलिटी के विषय पर आईडीटी और मंत्रा के आने वाले फैशन शो- फैशनोवा 2022 के बरे में कहा फैशन और टेक्सटाइल उद्योग में सस्टेनेबिलिटी की ओर बढऩा समय की आवश्यकता है। इस दौरान अरविंद शाह (निदेशक, फेयरडील फिलामेंट्स लि.), रजनीकांत बचकानीवाला (अध्यक्ष, मंत्रा), डॉ. रायचूरकर (निदेशक, मंत्रा), आईडीटी की डायरेक्टर अंकिता गोयल समेत अन्य लोग मौजूद थे।