scriptSURAT NEWS DAYRI: लखदातार हॉल में लगे शीश के दानी के जयकारे | SURAT NEWS DAYRI: Cheers of the head of the head in Lakhdatar Hall | Patrika News
सूरत

SURAT NEWS DAYRI: लखदातार हॉल में लगे शीश के दानी के जयकारे

निर्जला एकादशी- श्रीश्याम मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, जगह-जगह शरबत वितरण

सूरतJun 11, 2022 / 09:32 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT NEWS DAYRI: लखदातार हॉल में लगे शीश के दानी के जयकारे

SURAT NEWS DAYRI: लखदातार हॉल में लगे शीश के दानी के जयकारे

सूरत. श्रीश्याम अखंड ज्योत सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीश्याम महोत्सव में शनिवार को पाठ रचयिता श्रीचंद्र शर्मा ने पाठ के छठे अध्याय में शीश के दान का वर्णन किया। समिति के सुशील चिरानिया ने बताया कि वेसू में वीआईपी रोड पर श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम के श्यामभक्तों से खचाखच भरे लखदातार हॉल में युद्ध करो फिर भेद बताऊं ज्योत का चमत्कार…, मां कटारी जो देई लीन्हीं खेंच निकाल…, शीश के दान की तैयारी करें अहिला का लाल…चौपाई एवं बने हैं याचक कृपानिधान, .मांग रहे बर्बरीक से आज शीश का दान…आदि भजनों पर श्रद्धालु भावविभोर होकर नाचने लगे। इस दौरान हॉल में शीश के दानी व लखदातार के जयकारे लगते रहे। समिति के बसंत जालान ने बताया कि रविवार को सातवें अध्याय के साथ देर तक भजन संध्या चलेगी और उसके बाद पूर्णाहुति होगी

-निर्जला एकादशी का पर्व मनाया

सूरत. ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी के मौके पर शनिवार को निर्जला एकादशी का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम में बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ जमा रही। वहीं, कई सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं की ओर से शरबत वितरण कार्यक्रम के आयोजन भी इस मौके पर किए गए।

-विप्र फाउंडेशन ने पिलाई शरबत


शनिवार को निर्जला एकादशी के उपलक्ष में विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ द्वारा परवत पाटिया स्थित श्रीखेतेश्वर सर्किल पर मीठे शरबत वितरण का कार्यक्रम रखा गया। इसके अलावा सूरत कपड़ा मंडी के रिंगरोड क्षेत्र में भी संस्था ने सेवग समाज के साथ सैकड़ों लोगों को शरबत पिलाई। इस दौरान संस्था के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

-आगरा मंडल नागरिक संघ


निर्जला एकादशी के अवसर पर शनिवार को संघ की ओर से श्रीमेहंदीपुर बालाजी मंदिर प्रांगण में शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने इस दौरान सैकड़ों लोगों को शरबत पिलाई।

-ढाट माहेश्वरी नवयुवक मंडल


मंडल की ओर से निर्जला एकादशी के उपलक्ष में शनिवार को शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों को तपती दुपहरी में मंडल के सदस्यों ने शरबत पिलाकर गला तर किया।

-स्वास्तिक सेवा दल


निर्जला एकादशी के उपलक्ष में स्वास्तिक सेवा दल की ओर से शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को सारोली स्थित कुबेरजी वल्र्ड मार्केट के बाहर लोगों को शरबत पिलाई गई।

आईडीटी वेसू कैम्पस का उद्घाटन


सूरत. केंद्रीय रेल और कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोष ने शनिवार को नए आईडीटी वेसू कैंपस का उद्घाटन किया। इस मौके पर जरदोष ने मंत्रा-“मैनमेड टेक्सटाइल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन” के संग अपना नया कॉर्स “टेक्निकल टेक्सटाइल” भी लॉन्च किया। उन्होंने सस्टेनेबिलिटी के विषय पर आईडीटी और मंत्रा के आने वाले फैशन शो- फैशनोवा 2022 के बरे में कहा फैशन और टेक्सटाइल उद्योग में सस्टेनेबिलिटी की ओर बढऩा समय की आवश्यकता है। इस दौरान अरविंद शाह (निदेशक, फेयरडील फिलामेंट्स लि.), रजनीकांत बचकानीवाला (अध्यक्ष, मंत्रा), डॉ. रायचूरकर (निदेशक, मंत्रा), आईडीटी की डायरेक्टर अंकिता गोयल समेत अन्य लोग मौजूद थे।

SURAT NEWS DAYRI: लखदातार हॉल में लगे शीश के दानी के जयकारे

Hindi News / Surat / SURAT NEWS DAYRI: लखदातार हॉल में लगे शीश के दानी के जयकारे

ट्रेंडिंग वीडियो