scriptSURAT NEWS: धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव | SURAT NEWS: Celebrated Shri Krishna's birth anniversary with pomp | Patrika News
सूरत

SURAT NEWS: धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में शुक्रवार को भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मना

सूरतOct 01, 2021 / 08:21 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT NEWS: धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

SURAT NEWS: धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

सूरत. शहर के डिंडोली स्थित नक्षत्र रेजिडेंसी परिसर में जारी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में शुक्रवार को भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कथा के दौरान भगवान के जन्म पर पंडाल ‘नंद के आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की…से गूंज उठा और श्रद्धालु भक्तिभाव से झूमने-नाचने लगे।
कथा के दौरान वृंदावन से आए कथावाचक अनादि महाराज ने श्रीमद्भागवत के विभिन्न प्रसंगों का वर्णन करते हुए कहा कि संसार का प्रत्येक जीवात्मा भगवान का शाश्वत सखा है। जड़-भरत के जीवन चरित्र के वर्णन में बताया कि यदि ईश्वर ने मानव जीवन दिया है तो हर समय भगवान का स्मरण करते रहना चाहिए, क्योंकि न जाने किस समय शरीर से प्राण निकल जाए और फिर पूरा जीवन व्यर्थ हो जाए। क्योंकि अंतिम समय में आप जिसका चिन्तन करेंगे अगला जीवन उसी योनि में प्राप्त होगा। कथा में भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला समेत अन्य प्रसंगों का भी वर्णन किया।

रक्तदान शिविर कल


सूरत. श्रीश्याम भक्त मित्र मंडल की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को किया जाएगा। मंडल के चंद्रशेखर भगेरिया ने बताया कि शिविर का आयोजन सुबह दस बजे से वेसू में वीआईपी रोड स्थित श्रीश्याम मंदिर के अंजनी हॉल में किया जाएगा। शिविर में मंडल की ओर से रक्तदाताओं का सम्मान किया जाएगा।
स्वच्छता का संकल्प


सूरत. शहर में डुमस रोड स्थित माहेश्वरी विद्यापीठ में गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को सूरत महानगर पालिका के निर्देशन में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। विद्यापीठ के छात्र एवं छात्राओं ने अपने आस-पास सफाई रखने व प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ ली। बाद में विद्यापीठ के बाहरी भाग में सफाई कार्य किया गया। अंत में विद्यापीठ की प्रधानाचार्या सारिका सिंह ने बच्चों को उपर्युक्त विषय से अवगत कराया।
SURAT NEWS: धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

Hindi News / Surat / SURAT NEWS: धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

ट्रेंडिंग वीडियो