सभी समाजों को साधने की कोशिश
आगामी लोकसभा के चुनावों को देखते हुए प्रदेश भाजपा की आला कमान ने मेयर समेत के पदों पर नियुक्ति में सभी समाजों को साधने की कोशिश की है। सूरत मनपा के मेयर पद सौराष्ट्रवासी समाज को तो डिप्टी मेयर पद जैन समाज को दिया। जबकि स्थाई समिति का पद अनिल गोपलाणी को देकर सिंधी समाज को तो गिरजाशंकर को नेता शासक पक्ष बनाकर उत्तर भारतीय समाज को साधने की कोशिश की है। जब की दंडक के तौर पर मूल सूरती दक्षा जरीवाला को नियुक्ति किया गया।
मेयर बद के लिए मूल सूरती और सौराष्ट्रवासी समाज में थी खिंचातानी
मेयर पद पर मूल सूरती या सौराष्ट्रवासी समाज को तवज्जों दी जाए इसको लेकर कई दिनों से खिंचातानी चल रही थी। पहले ढ़ाई साल के लिए मेयर का पद सौराष्ट्रवासी समाज को दिया गया था, तब इस बार मूल सूरती को यह पद दिया जाए यह मांग हो रही थी, लेकिन प्रदेश भाजपा की आला कमान ने फिर एक बार इस पद सौराष्ट्रवासी समाज को तवज्जो दी है।
मेयर पद पर मूल सूरती या सौराष्ट्रवासी समाज को तवज्जों दी जाए इसको लेकर कई दिनों से खिंचातानी चल रही थी। पहले ढ़ाई साल के लिए मेयर का पद सौराष्ट्रवासी समाज को दिया गया था, तब इस बार मूल सूरती को यह पद दिया जाए यह मांग हो रही थी, लेकिन प्रदेश भाजपा की आला कमान ने फिर एक बार इस पद सौराष्ट्रवासी समाज को तवज्जो दी है।