scriptSURAT KAPDA MANDI: सूरत का कपड़ा उद्योग अब चढ़ेगा परवान | SURAT KAPDA MANDI: Surat's textile industry will now flourish | Patrika News
सूरत

SURAT KAPDA MANDI: सूरत का कपड़ा उद्योग अब चढ़ेगा परवान

– वांशीबोरसी में जल्द होगी शुरुआत, मुख्यमंत्री पटेल ने किया आश्वस्त:
 

सूरतJul 13, 2023 / 09:51 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT KAPDA MANDI: सूरत का कपड़ा उद्योग अब चढ़ेगा परवान

SURAT KAPDA MANDI: सूरत का कपड़ा उद्योग अब चढ़ेगा परवान

सूरत. नवसारी के निकट वांशीबोरसी में पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क से सूरत कपड़ा उद्योग वैश्विक स्तर पर परवान चढ़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फाइव-एफ प्रेरित प्रोजेक्ट से भारत ग्लोबल हब बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा। यह बात गुरुवार को सूरत में केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने उधना-मगदल्ला रोड पर वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय के कन्वेंशन हॉल में आयोजित समारोह में कही।समारोह की शुरुआत में गुजरात सरकार के गृह व उद्योग राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने बताया कि गुजरात औद्योगिक क्षेत्र में लगातार तरक्की यहां व्यापारिक सुरक्षा के माहौल में जारी है। व्यापार-उद्योग की सभी जरूरतें प्रदेश में सहुलियत से उपलब्ध है। राज्य के उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत ने पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क संबंधित जानकारी समारोह में दी। केंद्रीय वस्त्र व रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोष ने केंद्र सरकार की कई नीतियों के बारे में अपने संबोधन के दौरान समारोह में बताया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व नवसारी के सांसद सीआर पाटिल ने बताया कि राज्य सरकार को वांशीबोरसी गांव में जमीन को समतल कर पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ने की शुरुआत करनी चाहिए। इसके बाद केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क के प्रति देशभर के उद्यमियों में गहरी रुचि है। 1142 एकड में तैयार होने वाले पार्क के लिए अभी तक 1 हजार 811 अर्जियां आ चुकी है। सरकार ने पार्क के विस्तार के लिए जमीन देखना भी शुरू कर दिया है। वहीं, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बताया कि वांशीबोरसी में जमीन के समतलीकरण का कार्य शीघ्र शुरू करवाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए-पुराने के तालमेल के साथ देश के कपड़ा उद्योग को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए श्रेष्ठ विजन के साथ आगे बढ़ रहे हैं और पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क योजना उसी का परिणाम है। पार्क के पूरी तरह से कार्यरत होने पर सूरत के कपड़ा उद्योग के परवान चढ़ने की पूरी उम्मीद है।
– फोस्टा के प्रस्तावित अध्यक्ष कैलाश हाकिम भी मंच पर रहे मौजूद:

कन्वेंशन हॉल में आयोजित पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क एमओयू समारोह में कई आमंत्रित मेहमान मौजूद थे। समारोह में हाल ही में सूरत कपड़ा मंडी के व्यापारिक संगठन फैडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के चुनाव में एकतरफा जीत हासिल करने वाले विकास पैनल के नेतृत्वकर्ता कैलाश हाकिम भी मंच पर मौजूद रहे। समारोह में सूरत महानगर के विधायकों के अलावा महापौर हेमाली बोघावाला व अन्य लोग मौजूद थे।

Hindi News / Surat / SURAT KAPDA MANDI: सूरत का कपड़ा उद्योग अब चढ़ेगा परवान

ट्रेंडिंग वीडियो