scriptSURAT KAPDA MANDI: व्यापारिक चहल-पहल के केंद्र पर पसरा सन्नाटा | SURAT KAPDA MANDI: Silence at the Center of Business Movement | Patrika News
सूरत

SURAT KAPDA MANDI: व्यापारिक चहल-पहल के केंद्र पर पसरा सन्नाटा

इक्का-दुक्का मार्केट में एक-दो दुकानें खुलने व जुर्माने लगने तथा हाउस में व्यापारिक काम-काज होने की भी चली हवा

सूरतApr 29, 2021 / 08:41 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT KAPDA MANDI: व्यापारिक चहल-पहल के केंद्र पर पसरा सन्नाटा

SURAT KAPDA MANDI: व्यापारिक चहल-पहल के केंद्र पर पसरा सन्नाटा

सूरत. राज्य सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देशों के बाद सूरत कपड़ा मंडी के रिंगरोड कपड़ा बाजार में गुरुवार को पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा। सदैव व्यापारिक चहल-पहल से सक्रिय रहने वाले इस क्षेत्र में गुरुवार को पूरी तरह से शांति रही। हालांकि इक्का-दुक्का मार्केट में कुछ एक-दो दुकानों के खुलने व जुर्माना लगने तथा सूरत कपड़ा मंडी की बड़ी-बड़ी फर्मों के हाउसेज में व्यापारिक काम-काज होने की बातों की हवा भी गुरुवार को खूब चली।
बंद के निर्देश के बाद बुधवार को सुबह रिंगरोड कपड़ा बाजार में बड़ी संख्या में व्यापारी-कर्मचारी पहुंचे और उन्होंने आवश्यक व्यापारिक व बैंकिंग काम-काज के कागजात, चैकबुक, पासबुक, कम्प्यूटर आदि लिए और एक-डेढ़ घंटे बाद घर लौट गए थे। इसके बाद सूरत कपड़ा मंडी के रिंगरोड कपड़ा बाजार, मोटी बेगमवाड़ी कपड़ा बाजार, सारोली कपड़ा बाजार सभी गुरुवार को पूरी तरह से बंद रहे। व्यापारिक चहल-पहल के केंद्र पर सन्नाटा पसरा रहा। इस बीच क्षेत्र के इक्का-दुक्का टैक्सटाइल मार्केट में कुछ एक-दो दुकानें खुलने व वहां पर मनपा टीम के पहुंचकर जुर्माना वसूलने की भी जानकारी मिली है। इसके अलावा गुरुवार को सोशल मीडिया पर सूरत कपड़ा मंडी की बड़ी-बड़ी फर्मों के रिंगरोड, सारोली, पांडेसरा, सचिन, उधना क्षेत्र स्थित हाउसेज में व्यापारिक काम-काज होने की भी खूब चर्चा रही।
-बकाया रकम मिलने की आस जगी

सूरत कपड़ा मंडी के 45 व्यापारियों के चार करोड़ से अधिक की फंसी रकम मिलने की आस जगी है। यह रकम चैन्नई की व्यापारिक फर्म में फंसी थी और इस मामले में आरोपी की जमानत रद्द होने व 7 मई को गिरफ्तारी से बचने के लिए वह गत दिनों सूरत मध्यस्थ कोर्ट में हाजिर हुआ था और दोनों पक्ष की दलीलों के बाद वहां उसे बकायेदारों के साथ समझौते के आदेश दिए गए थे। इसके बाद गुरुवार को सूरत मीडिएशन सेंटर के भरत चौहान, बकायेदार समूह की ओर से कपड़ा व्यापारी किरण राठौड़ व सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन के नरेंद्र साबू के साथ उक्त आरोपी की ऑनलाइन समझौता वार्ता चली। वार्ता के दौरान आरोपी को सात मई तक गिरफ्तारी से बचने के लिए सबसे पहले सभी बकायेदारों की 50 फीसदी रकम लौटाने की बात पुरजोर से कही गई है और बकाया रकम मिलने की आस जगी है।

Hindi News / Surat / SURAT KAPDA MANDI: व्यापारिक चहल-पहल के केंद्र पर पसरा सन्नाटा

ट्रेंडिंग वीडियो