-बकाया रकम मिलने की आस जगी सूरत कपड़ा मंडी के 45 व्यापारियों के चार करोड़ से अधिक की फंसी रकम मिलने की आस जगी है। यह रकम चैन्नई की व्यापारिक फर्म में फंसी थी और इस मामले में आरोपी की जमानत रद्द होने व 7 मई को गिरफ्तारी से बचने के लिए वह गत दिनों सूरत मध्यस्थ कोर्ट में हाजिर हुआ था और दोनों पक्ष की दलीलों के बाद वहां उसे बकायेदारों के साथ समझौते के आदेश दिए गए थे। इसके बाद गुरुवार को सूरत मीडिएशन सेंटर के भरत चौहान, बकायेदार समूह की ओर से कपड़ा व्यापारी किरण राठौड़ व सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन के नरेंद्र साबू के साथ उक्त आरोपी की ऑनलाइन समझौता वार्ता चली। वार्ता के दौरान आरोपी को सात मई तक गिरफ्तारी से बचने के लिए सबसे पहले सभी बकायेदारों की 50 फीसदी रकम लौटाने की बात पुरजोर से कही गई है और बकाया रकम मिलने की आस जगी है।