बीते एक दशक से रिन्यूएबल एनर्जी पर काम कर रहा सूरत मनपा प्रशासन शहर के 16 हेल्थ सेंटर समेत 28 इमारतों पर सोलर पैनल लगाने जा रहा है। इसके लिए टेंडर मंगवाए गए हैं। करीब 11 करोड़ रुपए की लागत से सोलर पैनल इंस्टॉल किए जाएंगे जिनसे दो मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा।
मनपा ने वर्ष 2012-13 में साइंस सेंटर में 100 किलोवाट क्षमता का पहला सोलर प्लांट स्थापित किया था। उसके बाद अलग-अलग जगह सोलर प्लांट स्थापित किए गए। अब तक 7000 किलोवाट क्षमता के प्लांट मनपा स्थापित कर चुकी है।
रांदेर, कतारगाम और वराछा जोन में स्थित 12 इमारतें और 16 हेल्थ सेंटर मिलाकर 28 इमारतों पर सोलर पैनल लगाए जाने हैं। इसके लिए स्वर्णिम जयंती योजना के तहत सरकार से भी फंड मिलेगा।
सूरत. मिसप्रेजेंटेशन और नॉन डिक्लेरेशन का कारण बताकर क्लेम नामंजूर करने वाली बीमा कंपनी को ग्राहक कोर्ट से झटका लगा है। बीमा कंपनी इसे लेकर कोर्ट के समक्ष को सबूत पेश नहीं कर पाई और कोर्ट ने याचिका मंजूर करते हुए क्लेम की राशि ब्याज समेत चुकाने का आदेश दिया।
पूणागाम नारायणनगर सोसायटी निवासी प्रवीण रवजी सावलिया ने अधिवक्ता नरेश नावडिया के जरिए यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस कंपनी के खिलाफ ग्राहक कोर्ट में शिकायत की थी। प्रवीण ने बीमा कंपनी से मेडिक्लेम पॉलिसी खरीदी थी। पॉलिसी की लागू अवधि के दौरान चिकनगुनिया होने से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। उपचार पर 35,997 रुपए खर्च हुए। उन्होंने बीमा कंपनी से क्लेम किया लेकिन मिसप्रजेंटेशन और नॉन डिक्लेरेशन को वजह बताकर कंपनी ने क्लेम नामंजूर कर दिया। कोर्ट में मामला पहुंचने पर बीमा कंपनी जिस कारणों से क्लेम नामंजूर किया गया उसे लेकर सबूत पेश नहीं कर पाई। अंतिम सुनवाई के बाद कोर्ट ने शिकायतकर्ता के पक्ष में फैसला सुनाते हुए बीमा कंपनी को क्लेम की राशि सालाना 7 फीसदी ब्याज के चुकाने का और मानसिक संताप के लिए 6 हजार रुपए अलग से चुकाने का आदेश दिया।