scriptसीटेक्ष एग्जिबिशन – 2019 शुक्रवार से शुरू | sitex exhibition start from friday | Patrika News
सूरत

सीटेक्ष एग्जिबिशन – 2019 शुक्रवार से शुरू

एग्जिबिशन में अलग-अलग सेक्टर के 130 से अधिक उद्यमी अपनी नई टैक्नोलॉजी वाली मशीनें रखेंगे

सूरतJan 02, 2019 / 07:33 pm

Pradeep Mishra

file

सीटेक्ष एग्जिबिशन – 2019 शुक्रवार से शुरू

सूरत
चैम्बर ऑफ कॉमर्स और गुजरात सरकार की ओर से कपड़ा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए शुक्रवार से सरसाणा के इन्टरनेशनल एग्जिबिशन एंड कन्वेन्शन सेंटर में सूरत इन्टरनेशनल टैक्सटाइल एग्जिबिशन-19 आयोजित किया गया है।
चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख हेतल मेहता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदर्शनी में टैक्सटाइल इन्डस्ट्री की मशीनें, टैक्साइल एन्सीलरी और मशीन, एम्ब्रॉयडरी एंड बाइंडिंग मशीन तथा एसेसिरीज, टैक्साइल इंजीनियरिंग, टैक्निकल टैक्साइल संबंधित मशीनें उपलब्ध होंगी। एग्जिबिशन सेल के प्रमुख देवेश पटेल ने बताया कि 1 लाख 10 हजार चौरस फीट में आयोजित एग्जिबिशन में अलग-अलग सेक्टर के 130 से अधिक उद्यमी अपनी नई टैक्नोलॉजी वाली मशीनें रखेंगे। इनमें शटल लूम्स, रेपियर लूम्स, वॉटर जेट लूम्स, एयरजेट लूम्स, नीडल लूम्स, टीएफओ, ट्वीस्टिंग मशीन, डिजिटल प्रिन्टिंग मशीन. इलेक्ट्रोनिक जेकॉर्ड, यार्न डाइंग प्लान्ट सहित कई मशीनें रहेंगी। तीन दिवसीय एग्जिबिशन में मुख्य मेहमान के तौर पर मनोहर सेम्युल, सिनीयर प्रेसिडेन्ट, ग्रासिम इन्डस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, हंसराज गोंडलिया चेयरमैन, अलीद्रा ग्रुप सौरभ सिंहा, टैक्सटाइल कमिश्नर कार्यालय और विधायक विवेक पटेल उपस्थित रहेंगे।
इस दौरान 4 जनवरी को 4 बजे सिनारियों ऑफ टैक्सटाइल मशीन विषय पर सेमिनार होगा। इसमें टैक्सटाइल विषय के जानकार अपने विचार व्यक्त करेंगे।
जीएसटी विभाग ने ई-वे बिल बिना के नौ ट्रक पकड़े
स्टेट जीएसटी विभाग ने नवंबर में हाइ-वे पर से बिना इ-वे बिल बिना गुजर रही नौ ट्रकों को पकड़ कर 22 लाख रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ी।
जीएसटी विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्टेट जीएसटी विभाग ने हाइ-वे से बिना इ-वे बिल के माल ले जाने वाले वाहनो को पकडऩे के लिए पेट्रोलिंग टीम बनाई है। पेट्रोलिंग टीम ने पिछले महीने सूरत-मुंबई हाइ-वे पर वाहन चैकिंग के दौरान टाइल्स भरे नौ ट्रक पकड़े। इनके ड्राइवर के पास कोई बिल नहीं मिलने के कारण जीएसटी विभाग ने इनके खिलाफ ड्यूटी चोरी का केस बना 22 लाख रुपए की ड्यूटी चोरी पकड़ी। उल्लेखनीय है कि स्टेट जीएसटी की तरह सेन्ट्रल जीएसटी विभाग ने भी जीएसटी चोरी रोकन के लिए पेट्रोलिंग टीम तैयार की है। उन्होंने भी पिछले महीने लगभग 18 लाख रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ी थी।

Hindi News / Surat / सीटेक्ष एग्जिबिशन – 2019 शुक्रवार से शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो