शहर में मरीजों को एक ही छत के नीचे सभी उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सूरत न्यू सिविल अस्पताल में ट्रामा सेंटर स्थापित किया गया है। मरीजों को आधुनिकीकरण और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए नई सिविल ट्रॉमा सेंटर का रिनोवेशन किया जा रहा है। ट्रॉमा सेंटर में एक दर्जन से ज्यादा शराब की खाली बोतलें मिलीं। जिससे कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं।
सूत्रों के अनुसार पिछले एक माह से ट्रॉमा सेंटर में नवीनीकरण का काम बेहद धीमी गति से चल रहा है। ट्रॉमा सेंटर के कुछ कमरों के कूड़ेदान, कार्टून में शराब की एक दर्जन से अधिक खाली बोतलें मिलीं। शराब की बोतल किसने खाली की, इसे लेकर हड़कम्प मचा हुआ है, लेकिन मंहगी और ब्रांडेड कंपनी की बोतले खाली मिलने से सामान्य व्यक्ति की यह करतूत नहीं लग रही है। शराब की ये खाली बोतलें रेनोवेशन से पहले या इस दौरान वहां आई, इसको लेकर भी कोई जानकारी नहीं मिली। शराब की बोतलों की कुछ दिनों से काफी चर्चा रिनोवेशन के दौरान जगह-जगह रखे कार्टून और कूड़ेदान में बोतल व सैम्पल मिले है।
नमूने व सीलबंद लिफाफे कचरे में फेंके अलमारी के नजदीक कूड़ेदान में मिले बॉक्स में मरीजों के सैंपल भी मिले हैं। सिविल के ट्रॉमा सेंटर के कूड़ेदान में शराब की खाली बोतलों के साथ मरीजों के नमूने और सील पैक लिफाफे मिले हैं। वार्ड से डॉक्टर सीएमओ को नमूने सौंपते है और पुलिस ने उन्हें लैब में पहुंचाती है। लेकिन कई मरीजों के नमूने कचरे के ढेर में मिले हैं।