विद्यालय के बच्चों ने सीखा सफाई का सबक
गोडादरा के सुदर्शन विद्यालय में राजस्थान पत्रिका का महानगरपालिका के साथ स्वर्णिम भारत अभियान


विद्यालय के बच्चों ने सीखा सफाई का सबक
सूरत. सूरत समेत दक्षिण गुजरात में राजस्थान पत्रिका का बीक्लीनगोग्रीन स्वर्णिम भारत अभियान पूरी गति के साथ चल रहा है और इसमें दिन-प्रतिदिन नए-नए विद्यालय, संस्थान के सैकड़ों बच्चे व अन्य लोग जुड़ते जा रहे है। स्वच्छता अभियान की इसी शृंखला में गोडादरा के सुदर्शन विद्यालय के बच्चों ने शिरकत की और इसमें सूरत महानगरपालिका भी साथ रही।
राजस्थान पत्रिका की ओर से देश के 70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वच्छता के क्षेत्र में बीक्लीनगोग्रीन स्वर्णिम भारत अभियान की शुरुआत 26 जनवरी से देशभर में की गई है। स्वस्थ भारत के लिए जरूरी स्वच्छ भारत की आवश्यकता को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से राजस्थान पत्रिका के सूरत संस्करण ने सूरत समेत दक्षिण गुजरात में भी इस शृंखला को अभियान के रूप में छेड़ा है और इसमें नित नए आयाम लिखे जा रहे है। इसी शृंखला में शहर के गोडादरा क्षेत्र के सुदर्शन विद्यालय के साढ़े छह सौ बच्चों ने ना केवल राजस्थान पत्रिका के माध्यम से स्वच्छता की शपथ ली बल्कि सूरत महानगरपालिका के स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के माध्यम से साफ-सफाई की जरूरतों के बारे में कई बिन्दू जाने। बच्चों को यह जानकारी अभियान के अधिकारी अशोक पटेल व कल्पेश टेलर ने दी। वहीं, स्कूल के ट्रस्टी आशुतोष दीक्षित, प्रिंसीपल निशा तिवारी समेत अन्य ने भी बच्चों को सफाई की जरूरत के बारे में बताया। वहीं, स्कूल के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साफ-सफाई के प्रति जागरुकता का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में मनपा अधिकारी अशोक पटेल ने सभी बच्चों को राजस्थान पत्रिका की स्वच्छता शपथ दिलवाई। इस अवसर पर ट्रस्टी आशुतोष दीक्षित ने स्कूल की ओर से जारी नो प्लास्टिक अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि स्कूल में बच्चों समेत स्टाफ प्लास्टिक से जुड़ी किसी भी वस्तु का उपयोग नहीं करते है और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करते है। स्वच्छता की शपथ का कार्यक्रम बाद में उधनायार्ड में विनोबानगर के मां जसजीत विद्यालय में भी आयोजित किया गया।
Hindi News / Surat / विद्यालय के बच्चों ने सीखा सफाई का सबक