राइट यू एज्युकेशन एक्ट के अंतर्गत सूरत कॉर्पोरेशन में आए प्रवेश फॉर्म में दो हजार दो सौ से अधिक आय प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए। इन सभी प्रमाणपत्रों का दोबारा सत्यापन किया जा रहा है। इनमें से 1500 से अधिक फर्जी प्रमाणपत्रों को जमा करने वाले अभिभावकों के खिलाफ कार्रवाई करने की रिपोर्ट कलक्टर को सौंपी गई है।
अन्य आवेदनों की जांच चल रही है। 600 से अधिक अन्य आवेदन भी फर्जी हो सकते हैं।
बी.एस. पटेल, सिटी प्रांत अधिकारी टाउट के खिलाफ शिकायत
आय प्रमाणपत्र फर्जी होने के खुलासे के बाद अडाजण के एक अभिभावक ने टाउट के खिलाफ पुलिस आयुक्त से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है। अडाजण के सूर्यम स्काय निवासी घनश्याम मणिलाल पटेल ने बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के शेख तरबेज नाम के कर्मचारी तथा अभिषेक नाम के टाउट के खिलाफ पुलिस आयुक्त को लिखित शिकायत दी है। उसने आरोप लगाया कि उसने अपने दोनों बेटों के आरटीइ के तहत एडमिशन के लिए आवेदन किया था। आवेदन के साथ आय प्रमाणपत्र समेत अन्य दस्तावेज पेश किए थे, लेकिन शिक्षा विभाग की जांच में आय प्रमाणपत्र फर्जी होने का खुलासा होने से एडमिशन रद्द हो गया।