मनपा संचालित स्मीमेर अस्पताल में बारिश के दौरान वार्ड में पानी टपकने की समस्या से मरीज परेशान हैं। तेज बारिश पर मरीजों को बेड पर चादर और प्लास्टिक बिछाकर पानी से बचाव करना पड़ता है। लेबर रूम के वार्ड में भी मरीजों के बेड पर पानी टपकता है।
शहर में बारिश का सिलसिला मंगलवार से तेज हो गया है। अस्पताल की पहली मंजिल के लेबर रूम वार्ड में जगह-जगह छत से पानी टपकता दिखाई दिया। पानी फर्श पर फैलने के कारण मरीजों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी। एक मरीज ने बताया कि बेड पर पानी टपक रहा है। स्टाफ को बताया, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। लेबर रूम के टॉयलेट, बाथरूम में निर्माण कार्य चल रहा है। इसके कारण यहां फाइबर टॉयलेट की अस्थाई व्यवस्था की गई है। मरीज इसकी बदबू से भी परेशान हैं। आपातकालीन विभाग के वार्ड में भी पानी टपकने की समस्या है। हफ्तेभर पहले बारिश के दौरान पानी टपकने की समस्या को लेकर हड्डी विभाग में डॉक्टरों ने कामकाज कुछ देर बंद कर दिया था। इसके बावजूद प्रशासन की नींद नहीं टूटी और समस्या जस की तस है।