scriptदमण में छापा, 1.85 लाख रुपए के इ-टिकट बरामद | Raid in Daman, E-tickets worth Rs 1.85 lakh seized | Patrika News
सूरत

दमण में छापा, 1.85 लाख रुपए के इ-टिकट बरामद

निजी आइडी पर बनाता था एजेंट

सूरतAug 25, 2019 / 09:13 pm

Sanjeev Kumar Singh

दमण में छापा, 1.85 लाख रुपए के इ-टिकट बरामद

दमण में छापा, 1.85 लाख रुपए के इ-टिकट बरामद

सूरत.

सूरत रेलवे सुरक्षा बल की अपराध शाखा टीम ने दमण में सनी मोबाइल नाम की दुकान पर छापा मारकर एक लाख 85 हजार 260 रुपए के 93 इ-टिकट बरामद किए हैं। यह निजी आइडी पर बनाए गए थे।
सूत्रों के अनुसार सुरत रेलवे सुरक्षा बल अपराध शाखा निरीक्षक अरुण कुमार सिंह को दमण में एक एजेंट द्वारा इ-टिकटों की कालाबाजारी की सूचना मिली थी। उन्होंने शनिवार को अपराध शाखा की टीम के साथ दमण डोडी कडैया निवासी सनी मोबाइल नाम की दुकान पर छापा मारा। सनी सुधीर तालुकदार (32) को गिरफ्तार किया गया। वह मोबाइल रिचार्ज का कार्य करने के साथ इ-टिकटों की कालाबाजारी भी करता था। उसके पास एक लाख 85 हजार 260 रुपए के 93 इ-टिकट बरामद हुए।
पूछताछ में सनी ने बताया कि वह ग्राहकों से प्रति टिकट पचास से सौ रुपए लेेता था। दुकान से चार आइडी, पासवर्ड लिस्ट, एक लेपटॉप, मोबाइल और इ-टिकट की ऑर्डर बुक भी बरामद हुई। उसके पास इ-टिकट जारी करने का कोई लाइसेंस नहीं था। अपराध शाखा की टीम ने सनी तथा बरामद मुद्दा माल को वापी रेलवे सुरक्षा बल को सौंप दिया। वापी रेलवे सुरक्षा बल ने उसके खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत मामला दर्ज किया है।

Hindi News / Surat / दमण में छापा, 1.85 लाख रुपए के इ-टिकट बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो