scriptपीएसआई पर हत्या का मामला दर्ज | PSI on murder | Patrika News
सूरत

पीएसआई पर हत्या का मामला दर्ज

उना में दलित युवकों पर अत्याचार को लेकर राज्यभर में भड़की आग अभी शांत नहीं हुई है कि सूरत के मोडी

सूरतJul 26, 2016 / 04:12 am

मुकेश शर्मा

surat

surat

सूरत।उना में दलित युवकों पर अत्याचार को लेकर राज्यभर में भड़की आग अभी शांत नहीं हुई है कि सूरत के मोडी वेड गांव में पुलिसकर्मी की कथित पिटाई से एक युवक की मौत के मामले ने प्रशासन की परेशानी बढ़ा दी है। सोमवार सुबह दलितों ने शहर में रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। दलितों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने आरोपित पीएसआई वी.एस. पटेल के खिलाफ हत्या और एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। वहीं पीएसआई की पिटाई करने वाले लोगों के खिलाफ भी हत्या की कोशिश और रायोटिंग का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस आयुक्त आशीष भाटिया ने बताया कि दलित युवक की मौत का मामला सामने आने के बाद मौत की सही वजह जानने के लिए सोमवार सुबह स्मीमेर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया। रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह पता चल पाएगी। मृतक युवक के परिजनों और समाज के लोगों ने आरोपित पीएसआई के खिलाफ मामला दर्ज होने तक शव लेने से इनकार कर दिया था। हालात को देखते हुए दोपहर मृतक महेन्द्र मकवाणा के पिता गमन मकवाणा की शिकायत पर पुलिस ने पीएसआई पटेल के खिलाफ हत्या और एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। इससे पहले रविवार रात चौक बाजार पुलिस ने पिटाई से घायल पीएसआई पटेल की शिकायत पर विनोद नगीन कंथारिया, अमित नवटरलाल सोनी, गुलकीबेन, देवल अशोक, सजंय अरुण, दीपक सोनी और दिव्यकांत सोनी को नामजद करते हुए 90 से अधिक लोगों के खिलाफ रायोटिंग और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया था।
 

और हत्थे चढ़ गया महेन्द्र


गौरतलब है कि रविवार शाम चौक बाजार थाने के पीएसआई पटेल मोटी वेड गांव में नायका वाड तीन रास्ता के पास शराब के अड्डे पर कार्रवाई करने पहुंचे थे। वहां जुआ खेल रहे युवक उन्हें देख कर भागने लगे। महेन्द्र मकवाणा नाम का युवक उनके हत्थे चढ़ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद लोगों ने पुलिस की पिटाई से युवक की मौत का आरोप लगाते हुए पीएसआई पटेल की धुनाई कर उनका सिर फोड़ दिया था। पुलिस ने रात को पीएसआई की शिकायत तो दर्ज कर ली थी, लेकिन युवक की मौत के मामले में सिर्फ आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया था।

Hindi News / Surat / पीएसआई पर हत्या का मामला दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो