गुरुवार को पुलिस महानिदेशक विकास सहाय द्वारा जारी किए गए परिपत्र में बताया गया है कि पूर्व में जारी किए गए टीआरबी जवानों में क्रमबद्ध तरीके से हटाने के आदेश को पूर्नविचार कर फिलहाल निरस्त किया जाता है। इस आदेश प्रति सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद टीआरबी जवानों ने कुछ राहत की सांस ली।
गौरतलब है कि गत 18 नवम्बर को पुलिस महानिदेशक ने परिपत्र जारी किया था। जिसमें राज्य के विभिन्न शहरों में तैनात 9 हजार टीआरबी जवानों में से दस वर्ष तक सेवाएं दे चुके1100 व 3 से 5 वर्ष तक लगातार सेवाएं दे चुके 5300 जवानों को क्रमबद्ध् तरीके से सेवामुक्त करने का आदेश दिया था। जिसका टीआरबी जवानों ने विरोध किया था। सैकड़ों टीआरबी जवान ईश्वर फार्म पर जमा हुए थे।
कांग्रेस के कल्पेश बारोट, अधिवक्ता जमीर शेख ने इस अमानवीय अन्यायपूर्ण बताया था। टीआरबी जवानों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने के साथ पीएमओ, सीएमओ, राज्यपाल समेत विभिन्न स्थानों पर पत्र लिख कर अपनी आजीविका के लिए आदेश वापस लेने की गुहार लगाई थी। आदेश वापस नहीं लेने परधरना प्रदर्शन करने और कोर्ट के द्वार खटखटाने की चेतावनी दी थी।