scriptSURAT NEWS : विरोध के बाद आदेश वापस हुआ, टीआरबी जवानों ने ली राहत की सांस | Order withdrawn after protest, TRB jawans heave a sigh of relief - Cas | Patrika News
सूरत

SURAT NEWS : विरोध के बाद आदेश वापस हुआ, टीआरबी जवानों ने ली राहत की सांस

– प्रदेश के 6 हजार 400 टीआरबी जवानों को हटाने का मामला

सूरतNov 23, 2023 / 09:49 pm

Dinesh M Trivedi

SURAT NEWS : विरोध के बाद आदेश वापस हुआ, टीआरबी जवानों ने ली राहत की सांस

SURAT NEWS : विरोध के बाद आदेश वापस हुआ, टीआरबी जवानों ने ली राहत की सांस

सूरत. एक साथ 6 हजार 400 ट्रैफिक ब्रिगेडकर्मियों (टीआरबी) को हटाने के आदेश का जबरदस्त विरोध होने पर गुरुवार को आदेश वापस ले लिया। जिसके चलते सूरत शहर के करीब 1100 टीआरबीकर्मियों ने राहत की सांस ली। इनमें 500 महिला टीआरबीकर्मी भी शामिल हैं।
गुरुवार को पुलिस महानिदेशक विकास सहाय द्वारा जारी किए गए परिपत्र में बताया गया है कि पूर्व में जारी किए गए टीआरबी जवानों में क्रमबद्ध तरीके से हटाने के आदेश को पूर्नविचार कर फिलहाल निरस्त किया जाता है। इस आदेश प्रति सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद टीआरबी जवानों ने कुछ राहत की सांस ली।
गौरतलब है कि गत 18 नवम्बर को पुलिस महानिदेशक ने परिपत्र जारी किया था। जिसमें राज्य के विभिन्न शहरों में तैनात 9 हजार टीआरबी जवानों में से दस वर्ष तक सेवाएं दे चुके1100 व 3 से 5 वर्ष तक लगातार सेवाएं दे चुके 5300 जवानों को क्रमबद्ध् तरीके से सेवामुक्त करने का आदेश दिया था। जिसका टीआरबी जवानों ने विरोध किया था। सैकड़ों टीआरबी जवान ईश्वर फार्म पर जमा हुए थे।
कांग्रेस के कल्पेश बारोट, अधिवक्ता जमीर शेख ने इस अमानवीय अन्यायपूर्ण बताया था। टीआरबी जवानों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने के साथ पीएमओ, सीएमओ, राज्यपाल समेत विभिन्न स्थानों पर पत्र लिख कर अपनी आजीविका के लिए आदेश वापस लेने की गुहार लगाई थी। आदेश वापस नहीं लेने परधरना प्रदर्शन करने और कोर्ट के द्वार खटखटाने की चेतावनी दी थी।

Hindi News / Surat / SURAT NEWS : विरोध के बाद आदेश वापस हुआ, टीआरबी जवानों ने ली राहत की सांस

ट्रेंडिंग वीडियो