scriptNAVRATRI : रोजगार की राह देख रहे ऑर्केस्ट्रा को नवरात्रि आने पर मिला जीवन | NAVRATRI : music of the orchestra start after two years in navratri | Patrika News
सूरत

NAVRATRI : रोजगार की राह देख रहे ऑर्केस्ट्रा को नवरात्रि आने पर मिला जीवन

कोरोना ने दो साल तक ऑर्केस्ट्रा वालो की हालत खराब कर दी थी। लेकिन इस बार धूम से मनाए गए गणेश महोत्सव के बाद तुरंत के सूरतियों ने धमाकेदार नवरात्रि मानने की ठान ली है। इसके चलते सूरत के छोटे बड़े सभी ऑर्केस्ट्रा वालो को संपर्क कर एडवांस में ही 10 दिनों की बुकिंग कर ली गई। इस साल सूरती नवरात्रि में ऑर्केस्ट्रा के पीछे करोड़ से अधिक खर्च करने वाले हैं।

सूरतSep 29, 2022 / 01:28 pm

Divyesh Kumar Sondarva

NAVRATRI : रोजगार की राह देख रहे ऑर्केस्ट्रा को नवरात्रि आने पर मिला जीवन

NAVRATRI : रोजगार की राह देख रहे ऑर्केस्ट्रा को नवरात्रि आने पर मिला जीवन

टैक्सटाइल और डायमंड सिटी के नाम से महशूर सूरत त्यौहार मानने के लिए भी जाना जाता है। यहा की नवरात्रि का लुफ्त उठने के लिए बड़ी संख्या में लोग महाराष्ट्र, राजस्थान, बिहार, उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश और दिल्ली से आते हैं। नवरात्रि में सूरत की हर शेरी, गल्ली, महोल्लें, अपार्टमेंट और सोसाइटी में सुंदर रोशनी के साथ पारंपरिक वस्त्रों में लोग गरबा खेला जाता हैं। सभी छोटे बड़े ऑर्केस्ट्रा वालो की नवरात्रि में अच्छी कमाई हो जाती है। लेकिन कोरोना के चलते पिछले दो साल से ऑर्केस्ट्रा वाले रोजगार को तरस रहे थे। शादी या अन्य समारोह का आयोजन भी घर के सदस्यों में ही होने के आदेश के चलते यहां भी काम नहीं मिल पा रहा था। हाल ही में धूम से आयोजित हुए गणेश महोत्सव के बाद जैसे ऑर्केस्ट्रा वालों पर भी श्रीजी प्रसन्न हो गए हो वैसा माहोल नजर आ रहा है। सूरत के ऑर्केस्ट्रा वालो को इस साल अच्छी बुकिंग मिली है।
– छोटे बड़े ऑर्केस्ट्रा को मिलाकर करोड़ से अधिक का व्यापार:
ऑर्केस्ट्रा वालो ने बताया कि सूरत में 20 बड़े-मध्यम और 60 से अधिक छोटे कमर्शियल आयोजन हो रहे हैं। इनमें प्रवेश ने के लिए प्रतिदिन 500 से 700 और सीजन पास की कीमत 2000 से 3000 हजार वसूली जा रही है। कई आयोजन तो एक साथ 15 से 20 हजार की क्षमता वाले हैं। इस आयोजन के पीछे करोड़ों का खर्च किया गया है। साथ ही सामने करोड़ों की कमाई की योजना बनाई गई है। इन आयोजनों में भीड़ जुटाने के लिए सेलिब्रिटी, बॉलीवुड – टॉलीवुड के कलाकारों को ऊंची फीस देकर बुलाया गया है।

– हजारों स्थलों पर हो रहा है गरबा:
इसके अलावा सूरत की हजारों शेरियों, महोल्लों, अपार्टमेंट, सोसाइटी में नवरात्रि का आयोजन किया गया है। इन जगहों पर आयोजकों ने 2 से 3 दिन के लिए ऑर्केस्ट्रा बुक किए हैं। जितने भी ऑर्केस्ट्रा वाले है सब को काम मिला है। सब इस बार नवरात्रि में व्यस्त है। जो दो साल तक काम की तलाश कर रहे थे वो सब खुश है।
– मात्र 10 दिनों में करोड़ों का व्यापार:
एक सामान्य ऑर्केस्ट्रा के लिए 7 से 10 लाख और बड़ा आयोजन हो तो 15 से 20 लाख तक की बुकिंग हुई है। बड़े आयोजन में आयोजकों ने बड़े कलाकार की अलग से लाखों में फीस चुकाई हैं। 2 से 3 दिन के कार्यक्रम के लिए 3 से 5 लाख तक की भी बुकिंग हुई है। इन सब का गणित किया जाए तो 10 दिनों के अंदर सूरत वाले ऑर्केस्ट्रा और कलाकारों के पीछे करोड़ से अधिक खर्च करेंगे। जिसके चलते ऑर्केस्ट्रा वालो को रोजगार मिल गया है। इसका असर यह भी होगा की गरबा देखने या खेलने आए लोगो को पसंद आया तो आगे शादियों या अन्य समारोह का भी काम मिलने की उम्मीद बढ़ी है।
– विदेश भी रवाना हुए कई ऑर्केस्ट्रा:
इस साल कई ऑर्केस्ट्रा वालो को यूएस, कैनेडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से भी बुकिंग मिली है। एक माह से अधिक का टूर बुक हुआ है। सूरत से लेकर विदेश के पूरे टूर का खर्चा और वीजा का खर्चा सब आयोजकों ने दिया है। एक माह के लिए 20 लाख से अधिक रुपए की बुकिंग हुई है। कोरोना में यात्रा पर प्रतिबंध लगा होने पर विदेश का काम नहीं मिला था। दो साल बाद विदेश में नवरात्रि का आयोजन का भी ऑर्डर मिले हैं। ऑर्डर मिलने पर विदेश रवाना भी हो गए हैं।
– पहले से ही हो गई थी बुकिंग, अन्य भी खुश:
कोरोना के दो साल काफी कठिन रहे। ऑर्केस्ट्रा वालो को तो बहोत परेशानी हुई थी। सब काम की तलाश में थे। इस बार तो काम सामने से चलकर आया है। मेरे जैसे शहर में 60 से अधिक ऑर्केस्ट्रा आयोजक है। सब की बुकिंग फूल है। मेरे ग्रुप की तो पहले से ही बुकिंग हो गई थी। इस साल की नवरात्रि से ऑर्केस्ट्रा वालो की आर्थिक स्थिति सुधरेगी।
– भावेश मैसूरिया, ऑर्केस्ट्रा आयोजक
– सब को मिला है काम, धूम होगी नवरात्रि:
दो साल के बाद इस साल परिचित सभी ऑर्केस्ट्रा वालो को काम मिला है। कई आयोजन में तो अतिरिक्त कलाकार भी जोड़े गए हैं। कलाकारों के ग्रुप से ऑर्केस्ट्रा बनता है। तो सब को काम मिला है। कई विदेश के भी बुकिंग पर गए हैं। इस साल धूम नवरात्रि होने वाली है। सबकी आर्थिक समस्या दूर होगी। नवरात्रि में मिले काम से कलाकार खुश हो गए हैं।
– योगेश बागड़ावाला, ऑर्केस्ट्रा आयोजक

Hindi News / Surat / NAVRATRI : रोजगार की राह देख रहे ऑर्केस्ट्रा को नवरात्रि आने पर मिला जीवन

ट्रेंडिंग वीडियो