– हजारों स्थलों पर हो रहा है गरबा:
इसके अलावा सूरत की हजारों शेरियों, महोल्लों, अपार्टमेंट, सोसाइटी में नवरात्रि का आयोजन किया गया है। इन जगहों पर आयोजकों ने 2 से 3 दिन के लिए ऑर्केस्ट्रा बुक किए हैं। जितने भी ऑर्केस्ट्रा वाले है सब को काम मिला है। सब इस बार नवरात्रि में व्यस्त है। जो दो साल तक काम की तलाश कर रहे थे वो सब खुश है।
– मात्र 10 दिनों में करोड़ों का व्यापार:
एक सामान्य ऑर्केस्ट्रा के लिए 7 से 10 लाख और बड़ा आयोजन हो तो 15 से 20 लाख तक की बुकिंग हुई है। बड़े आयोजन में आयोजकों ने बड़े कलाकार की अलग से लाखों में फीस चुकाई हैं। 2 से 3 दिन के कार्यक्रम के लिए 3 से 5 लाख तक की भी बुकिंग हुई है। इन सब का गणित किया जाए तो 10 दिनों के अंदर सूरत वाले ऑर्केस्ट्रा और कलाकारों के पीछे करोड़ से अधिक खर्च करेंगे। जिसके चलते ऑर्केस्ट्रा वालो को रोजगार मिल गया है। इसका असर यह भी होगा की गरबा देखने या खेलने आए लोगो को पसंद आया तो आगे शादियों या अन्य समारोह का भी काम मिलने की उम्मीद बढ़ी है।
– विदेश भी रवाना हुए कई ऑर्केस्ट्रा:
इस साल कई ऑर्केस्ट्रा वालो को यूएस, कैनेडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से भी बुकिंग मिली है। एक माह से अधिक का टूर बुक हुआ है। सूरत से लेकर विदेश के पूरे टूर का खर्चा और वीजा का खर्चा सब आयोजकों ने दिया है। एक माह के लिए 20 लाख से अधिक रुपए की बुकिंग हुई है। कोरोना में यात्रा पर प्रतिबंध लगा होने पर विदेश का काम नहीं मिला था। दो साल बाद विदेश में नवरात्रि का आयोजन का भी ऑर्डर मिले हैं। ऑर्डर मिलने पर विदेश रवाना भी हो गए हैं।
– पहले से ही हो गई थी बुकिंग, अन्य भी खुश:
कोरोना के दो साल काफी कठिन रहे। ऑर्केस्ट्रा वालो को तो बहोत परेशानी हुई थी। सब काम की तलाश में थे। इस बार तो काम सामने से चलकर आया है। मेरे जैसे शहर में 60 से अधिक ऑर्केस्ट्रा आयोजक है। सब की बुकिंग फूल है। मेरे ग्रुप की तो पहले से ही बुकिंग हो गई थी। इस साल की नवरात्रि से ऑर्केस्ट्रा वालो की आर्थिक स्थिति सुधरेगी।
– भावेश मैसूरिया, ऑर्केस्ट्रा आयोजक
– सब को मिला है काम, धूम होगी नवरात्रि:
दो साल के बाद इस साल परिचित सभी ऑर्केस्ट्रा वालो को काम मिला है। कई आयोजन में तो अतिरिक्त कलाकार भी जोड़े गए हैं। कलाकारों के ग्रुप से ऑर्केस्ट्रा बनता है। तो सब को काम मिला है। कई विदेश के भी बुकिंग पर गए हैं। इस साल धूम नवरात्रि होने वाली है। सबकी आर्थिक समस्या दूर होगी। नवरात्रि में मिले काम से कलाकार खुश हो गए हैं।
– योगेश बागड़ावाला, ऑर्केस्ट्रा आयोजक