script10 जनवरी से शुरू होगी मुम्बई सेंट्रल-भुसावल स्पेशल ट्रेन | Mumbai Central-Bhusaval special train will start from January 10 | Patrika News
सूरत

10 जनवरी से शुरू होगी मुम्बई सेंट्रल-भुसावल स्पेशल ट्रेन

– सूरत समेत दक्षिण गुजरात में रहने वाले महाराष्ट्र निवासियों को नई ट्रेन मिलने से राहत…
– वापी, वलसाड, नवसारी और भेस्तान स्टेशन से होकर गुजरेगी

सूरतJan 08, 2023 / 09:40 pm

Sanjeev Kumar Singh

10 जनवरी से शुरू होगी मुम्बई सेंट्रल-भुसावल स्पेशल ट्रेन

10 जनवरी से शुरू होगी मुम्बई सेंट्रल-भुसावल स्पेशल ट्रेन

पश्चिम रेलवे सूरत समेत दक्षिण गुजरात में रहने वाले महाराष्ट्र निवासियों के लिए मुम्बई सेंट्रल से भुसावल के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू करने जा रहा है। विशेष ट्रेन मुम्बई से 10 जनवरी से 31 मार्च तक और भुसावल से 11 जनवरी से एक अप्रेल तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन वापी, वलसाड, नवसारी और भेस्तान होते हुए भुसावल जाएगी। ट्रेन का उधना या सूरत में ठहराव नहीं हैं, इसलिए यात्रियों को भेस्तान से ट्रेन पकडऩी होगी।
पश्चिम रेलवे ने बताया कि 09051/09052 मुम्बई सेंट्रल-भुसावल स्पेशल ट्रेन के 70 फेरे चलाने का निर्णय किया है। ट्रेन संख्या 09051 मुम्बई सेंट्रल-भुसावल स्पेशल 10 जनवरी से 31 मार्च तक प्रत्येक रविवार, मंगलवार, शुक्रवार को मुम्बई सेंट्रल से रात 11.55 बजे रवाना होकर वापी रात 2.37 बजे, वलसाड रात 3.04 बजे, नवसारी रात 3.35 बजे, भेस्तान तडक़े 4.35 बजे और भुसावल दोपहर 12 बजे पहुंचेगी। वापसी में 09052 भुसावल-मुम्बई सेंट्रल स्पेशल 11 जनवरी से एक अप्रेल तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शनिवार को भुसावल से शाम 5.40 बजे रवाना होकर भेस्तान रात 11.50 बजे, नवसारी रात 12.38 बजे, वलसाड रात 1.23 बजे, वापी रात 1.47 बजे और मुम्बई सेंट्रल सुबह 5.20 बजे पहुंचेगी। ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, बोइसर, वापी, वलसाड, नवसारी, भेस्तान, बारडोली, व्यारा, नवापुर, नंदूरबार, डोंडाइचा, सिंदखेडा, नरडाना, अमलनेर, धरनगांव और जलगांव स्टेशन पर ठहरेगी। रेलवे ने बताया कि मुम्बई सेंट्रल-भुसावल स्पेशल ट्रेन ऑन डिमांड के आधार पर चलाने का निर्णय किया गया है। यह ट्रेन औसत 56 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 589 किमी की दूरी 10 घंटे 25 मिनट में तय करेगी।
उद्घाटन फेरा आज होगा रवाना

पश्चिम रेलवे ने बताया कि ट्रेन 09002 भुसावल-मुम्बई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल का उद्घाटन फेरा भुसावल स्टेशन से 9 जनवरी को दोपहर एक बजे रवाना होगा। ट्रेन रात 11.25 बजे मुम्बई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन नंदूरबार शाम 4.20 बजे, नवापुर शाम 5.10 बजे, व्यारा शाम 5.49 बजे, बारडोली शाम 6.13 बजे, भेस्तान शाम 7 बजे, नवसारी शाम 7.25 बजे, वलसाड रात 8.05 बजे, वापी रात 8.30 बजे, बोइसर रात 9.35 बजे, बोरीवली रात 10.43 बजे और मुम्बई सेंट्रल रात 11.25 बजे पहुंचेगी।

Hindi News / Surat / 10 जनवरी से शुरू होगी मुम्बई सेंट्रल-भुसावल स्पेशल ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो