मुम्बई-अहमदाबाद वंदे भारत ट्रेन जल्द शुरू होने के आसार
संजीव सिंह. सूरत.
चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) में तैयार की जा रही वंदे भारत ट्रेन ट्रायल रन के लिए गुरुवार सुबह चंडीगढ़ पहुंच गई है। ट्रेन के रैक पर पश्चिम रेलवे का नाम और कोच नम्बर मार्क है। प्रस्तावित मुम्बई-अहमदाबाद वंदे भारत ट्रेन के अब जल्दी शुरू होने के आसार दिखने लगे हैं। रेलमंत्री के चेन्नई इंटीग्रल कोच फैक्ट्री के दौरान आईसीएफ ने कहा था कि पहले दो प्रोटोटाइप के रेक को 2022-23 तक शुरू करने की योजना है।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने राजस्थान पत्रिका को बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस की एक रेक चेन्नई इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) से गुरुवार सुबह करीब 7.14बजे चंडीगढ़ पहुंच गई। रेलवे की पूर्व योजना के मुताबिक रेक को पटरी पर उतारने से पहले उसका ट्रायल रन किया जाना है। रेलवे सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को चेन्नई फैक्ट्री से वाया भोपाल वंदे भारत की रेक चंडीगढ़ भेजी गई है। अब ट्रेन भारतीय रेलवे की रिसर्च एंड डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन के पास है और इसका ट्रायल रन शुरू किया जाना है।
वंदे भारत ट्रेन में विश्व स्तरीय सुविधाएं हैं और कई नई विशेषताएं हैं। रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव पिछले दिनों ही आईसीएफ में शुरू की गई नई प्रोटोटाइप वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का निरीक्षण करने और आईसीएफ के फर्निशिंग डिवीजनों में कमीशनिंग गतिविधियों को देखने के लिए पहुंचे थे। आईसीएफ की पहले दो प्रोटोटाइप के रेक को 2022-23 तक शुरू करने की योजना है। भारतीय रेलवे अगस्त 2023 तक 75 नई वंदे भारत ट्रेन शुरू करने जा रही है।