scriptऑक्सीजन प्लांट और बेड क्षमता जांचने के लिए हुई मॉकड्रिल | Mock drill conducted to check oxygen plant and bed capacity | Patrika News
सूरत

ऑक्सीजन प्लांट और बेड क्षमता जांचने के लिए हुई मॉकड्रिल

चीन के उत्तरी क्षेत्र में तेजी से फैल रहे एवियन इन्फ्लूएंजा एच9एन2 के मामलों और बच्चों में सांस की बीमारी को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलर्ट जारी किया है। इसके चलते राज्य सरकार ने भी एडवाइजरी जारी की है। नई सिविल और स्मीमेर अस्पताल समेत छह केंद्रों पर ऑक्सीजन प्लांट और बेड की क्षमता जांचने के लिए मॉकड्रिल का आयोजन किया गया है।

सूरतNov 29, 2023 / 09:41 pm

Sanjeev Kumar Singh

ऑक्सीजन प्लांट और बेड क्षमता जांचने के लिए हुई मॉकड्रिल

ऑक्सीजन प्लांट और बेड क्षमता जांचने के लिए हुई मॉकड्रिल

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को लिखे पत्र में सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में बच्चों में निमोनिया के मामलों का तत्काल पता लगाने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद राज्य सरकार ने भी सिस्टम को तैयार करने के निर्देश दिए हैं। नई सिविल अस्पताल प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं, इस महामारी के कारण चीन से भारत आने वाले पर्यटकों की निगरानी को लेकर अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है।
सूरत में सर्दन गुजरात चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधिमंडल के 45 सदस्यों का चीन दौरा पूरा हो गया है। अब यह सभी लोग सूरत आ चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक कोई रिपोर्ट या क्वारंटाइन की सूचना नहीं दी गई है। – मॉनिटरिंग, जांच और प्रारंभिक प्रशिक्षण : कोरोना के समय चीन से कोरोना लेकर आए यात्रियों की तरह नागरिक भी चिंता व्यक्त कर रहे हैं।
मनपा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि अभी तक कोई संदिग्ध मरीज भारत में नहीं आया है। राज्य सरकार के निर्देश पर पिछले सप्ताह पाल, बमरोली, भाठेना, कतारगाम के साथ-साथ नई सिविल और स्मीमेर अस्पताल में पीएसए (ऑक्सीजन) प्लांट की मॉनिटरिंग, जांच और ऑपरेटरों को प्रारंभिक प्रशिक्षण दे दिया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एआरआई (श्वास संबंधी) के केसों पर नजर रखी जा रही है।

Hindi News / Surat / ऑक्सीजन प्लांट और बेड क्षमता जांचने के लिए हुई मॉकड्रिल

ट्रेंडिंग वीडियो