आरपीएफ हेड कांस्टेबल सम्मानित वापी. गत महीने वापी स्टेशन पर यात्री का मोबाइल फोन छीनकर भाग रहे चोर को दौड़ाकर पकडऩे वाले आरपीएफ हेड कांस्टेबल को पश्चिम रेलवे के महानिरीक्षक द्वारा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया है। आरपीएफ की ओर से बताया गया कि 13 जनवरी को विवेक एक्सप्रेस के यात्री का मोबाइल छीनकर भाग रहे चोर को ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल एलिस गामित ने दौड़ाकर पकड लिया था। उसे बाद में जीआरपी को सौंपा गया था। आरोपी से पूछताछ में चोरी के कई मामलों का खुलासा हुआ था। इस कार्य के लिए पश्चिम रेलवे के महानिरीक्षक ने प्रमाणपत्र देकर कांस्टेबल की सराहना की। शनिवार को वापी स्टेशन पर आईजी द्वारा भेजे प्रमाणपत्र को पीआई विनोद यादव ने कांस्टेबल को सौंपा।