scriptचला हथौड़ा, पार्किंग की जगह खाली कराई | Let's hammer, parking space vacated | Patrika News
सूरत

चला हथौड़ा, पार्किंग की जगह खाली कराई

कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स के बाहर वाहनों के जमावड़े के खिलाफ कार्रवाई

सूरतFeb 17, 2018 / 11:54 am

विनीत शर्मा

patrika
सूरत. कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स के बाहर सड़क पर लगने वाली वाहनों की कतार को लेकर मनपा अर्से बाद सक्रिय हुई। मनपा आयुक्त के आदेश के बाद शुक्रवार को अधिकारियों की टीम पार्किंग स्थलों पर कब्जे के मामले खोजती नजर आई। चार जगह पार्किंग पर किए गए निर्माण तोड़कर मालिकों को सख्त चेतावनी दी गई।
शहर की ट्रैफिक समस्या की एक बड़ी वजह मंजूर प्लान में पार्किंग की जगह को खत्म कर देना भी माना जाता है। मनपा आयुक्त एम.थेन्नारसन ने अधिकारियों को आदेश दिया था कि वह ऐसी जगहों का पता लगाए, जहां मंजूर प्लान में पार्किंग की जगह को कवर किया गया है। रांदेर जोन के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने शुक्रवार को अडाजण के अग्रवाल हाउस वाली सम्पत्ति में पार्किंग की जगह कवर देखकर कार्रवाई शुरू की। यहां पार्किंग में शोरूम और बेसमेंट की पार्किंग में गोदाम बनाया गया था। कार्रवाई में 1290 वर्ग फीट क्षेत्र में डिमोलिशन कर पार्किंग की जगह खुली कराई गर्ई। बेगमपुरा में हाईटेक मार्केट वाली बिल्डिंग में मंजूर प्लान में बेसमेंट पार्किंग की दुकान और स्टोर बने थे। मनपा के दस्ते ने 14 सौ वर्ग फीट क्षेत्र को खाली करा कर पार्किंग के लिए खुला कराया।
वेसू क्षेत्र में अठवा जोन के दस्ते ने भदाणी ऐरा नाम के कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स के पिछले हिस्से के कॉमन प्लॉट और पार्किंग की जमीन से करीब 2370 वर्ग फीट जगह अतिक्रमण मुक्त कराई। परवत-गोड़ादरा क्षेत्र में एफपी 130/ब वाली जमीन में ग्राउंड प्लस वन की अनुमति के बजाए दूसरी मंजिल का निर्माण कराया जा रहा था। कार्रवाई में 3450 वर्ग फीट क्षेत्र में बनी दीवार और अन्य निर्माण पर हथौड़ा चला।
माल उड़ाने वाले दो जने गिरफ्तार

ऑटो में मुसाफिरों की जेब से मोबाइल फोन और नकद रुपए चुराने वाले गिरोह के दो सदस्यों को शुक्रवार को क्राइम ब्रांच पुलिस ने उन पाटिया के पास धर दबोचा। उनसे नकद पांच हजार रुपए भी जब्त किए गए। उनके नाम उनगांव सलीमनगर निवासी अनीस खान करीम खान पठान और भेस्तान आवास निवासी मोहसिन उर्फ पोपट उस्मान शेख बताए गए हैं। दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने दिसम्बर में अन्य साथियों के साथ मिलकर एक मुसाफिर की जेब से 11 हजार रुपए की चोरी की थी। पुलिस ने बताया कि एक साल से अभियुक्त और उनके साथी इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।

Hindi News / Surat / चला हथौड़ा, पार्किंग की जगह खाली कराई

ट्रेंडिंग वीडियो