scriptबोले न्यायाधीश, मध्यस्थता से हल करें मुकदमें | Judge said, resolve the case through mediation | Patrika News
सूरत

बोले न्यायाधीश, मध्यस्थता से हल करें मुकदमें

कोर्ट परिसर में मध्यस्थता कार्यक्रम आयोजित

सूरतAug 25, 2019 / 07:30 pm

Sunil Mishra

बोले न्यायाधीश, मध्यस्थता से हल करें मुकदमें

बोले न्यायाधीश, मध्यस्थता से हल करें मुकदमें


दमण. जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण दमण एवं एडवोकेट बार एसोसिएशन के संयुक्त सहयोग से कोर्ट परिसर में मध्यस्थता कार्यक्रम आयोजित किया गया। एडवोकेट अल्पेश दमणिया ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। एडवोकेट अल्पा राठौड़ ने आइडीआर आदि के लिए मध्यस्थता प्रकिया के बारे में बताया। सालसा के सदस्य सचिव एस.एन.भालेराव ने उपस्थित लोगों को मामलों की मध्यस्थता से जुड़े पहलुओं की जानकारी दी। सेशन जज एच.ए.पाटील ने मध्यस्थता से जुड़े मामलों का महत्व बताया।
बोले न्यायाधीश, मध्यस्थता से हल करें मुकदमें
अध्यक्ष मारियो लोपेस सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे

कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मारियो लोपेस सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।

वेतन नहीं देने पर सुरक्षा गार्ड ने की शिकायत
वापी. सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने वाली कंपनी निशा इंडस्ट्रियल सर्विस के खिलाफ वेतन न देने की शिकायत शैलेन्द्र कुमार तिवारी ने गीतानगर पुलिस चौकी में की है। शैलेन्द्र कुमार के अनुसार जुलाई का साढ़े 12 हजार रुपए वेतन बकाया है। जो उसे नहीं दिया जा रहा है। कुछ दिन पहले वह गांव से आया है और अभी तक कहीं नौकरी नहीं मिलने पर फिर गांव जाना चाहता है। जब उसने इमरान नगर के पास कृष्णाकुंज में स्थित कंपनी के कार्यालय में गांव जाने के लिए अपना बकाया वेतन मांगा तो उसे कहा गया कि गांव जाने पर उसे बकाया वेतन नहीं दिया जाएगा। काफी अनुरोध पर भी उसे वेतन नहीं दिया गया तो उसने गुरुवार को गीतानगर चौकी में वेतन न देने की शिकायत की। पुलिस आवेदन लेकर आगे की जांच कर रही है। दूसरी तरफ निशा इंडस्ट्रियल सर्विस के खडक़ी स्थित कार्यालय पर इस संबंध में पूछा गया तो वहां मौजूद कर्मचारी ने बताया कि यहां आकर शैलेन्द्र कुमार को इस्तीफा देना पड़ेगा। उसका वेतन मिल जाएगा।

Hindi News / Surat / बोले न्यायाधीश, मध्यस्थता से हल करें मुकदमें

ट्रेंडिंग वीडियो