वापी. सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने वाली कंपनी निशा इंडस्ट्रियल सर्विस के खिलाफ वेतन न देने की शिकायत शैलेन्द्र कुमार तिवारी ने गीतानगर पुलिस चौकी में की है। शैलेन्द्र कुमार के अनुसार जुलाई का साढ़े 12 हजार रुपए वेतन बकाया है। जो उसे नहीं दिया जा रहा है। कुछ दिन पहले वह गांव से आया है और अभी तक कहीं नौकरी नहीं मिलने पर फिर गांव जाना चाहता है। जब उसने इमरान नगर के पास कृष्णाकुंज में स्थित कंपनी के कार्यालय में गांव जाने के लिए अपना बकाया वेतन मांगा तो उसे कहा गया कि गांव जाने पर उसे बकाया वेतन नहीं दिया जाएगा। काफी अनुरोध पर भी उसे वेतन नहीं दिया गया तो उसने गुरुवार को गीतानगर चौकी में वेतन न देने की शिकायत की। पुलिस आवेदन लेकर आगे की जांच कर रही है। दूसरी तरफ निशा इंडस्ट्रियल सर्विस के खडक़ी स्थित कार्यालय पर इस संबंध में पूछा गया तो वहां मौजूद कर्मचारी ने बताया कि यहां आकर शैलेन्द्र कुमार को इस्तीफा देना पड़ेगा। उसका वेतन मिल जाएगा।