scriptकहीं ऐसा न हो कि हाथ पर हाथ धरे रहे और……. | It may not be that hand in hand and | Patrika News
सूरत

कहीं ऐसा न हो कि हाथ पर हाथ धरे रहे और…….

सचिन जीआइडीसी में फायर विभाग में सुविधा बढाने की मांग

सूरतMay 27, 2019 / 09:22 pm

Pradeep Mishra

file

कहीं ऐसा न हो कि हाथ पर हाथ धरे रहे और…….

सूरत
क्षेत्र के अनुसार गुजरात के दूसरे नंबर की सचिन जीआइडीसी के फायर विभाग में अपर्याप्त सुविधा होने की शिकायत एक कपड़ा उद्यमी ने जीआइडीसी के चीफ नोटिफाइड ओफिसर को की है।
शिकायत में बताया है कि सचिन जीआइडीसी में वीविंग, प्रोसेसिंग और केमिकल आदि के कुल 2200 यूनिट हैं। यहां पर यदि कभी आग लगने जैसी अनिच्छनीय घटना हो जाए तो फायर डिपार्टमेन्ट के पास पर्याप्त साधन नहीं है। अभी भी यहां पर पुराने तीन टैंकर है। पानी बुझाने के लिए महानगरपालिका के टैंकर बुलाने पडेंगे। यहां तमाम यूनिटों में लगभग तीन लाख श्रमिक काम करते हैं और फायर विभाग में आग बुझाने की सुविधा पूरी नहीं है। फायर विभाग में तीनो शिफ्ट में कुल 24 फायरमेन काम करते हैं। एक शिफ्ट में सिर्फ 8 लोग ही काम पर रहते हैं। आग लगने की घटना में फायर मेन को घर जाकर बुलाकर ले आना पड़ता है। सचिन जीआइडीसी में कुछ उद्योग बड़े जोखिम वाले हैं। ऐसे में यहां के फायर विभाग को भी साधनों से अपग्रेड होना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की घटना का सामना कर सकें।

Hindi News / Surat / कहीं ऐसा न हो कि हाथ पर हाथ धरे रहे और…….

ट्रेंडिंग वीडियो