पुलिस सूत्रों के मुताबिक लूट की वारदात वराछा मानगढ़ चौक में डायमंड वल्र्ड बिल्डिंग की आठवीं मंजिल पर मयूर राखोलिया के कार्यालय में हुई। रात को मातावाड़ी निवासी कमलेश शामलसिंह रावत वहां कार्यरत था। उसने दरवाजा अंदर से बंद कर रखा था। करीब पौने एक बजे २५-३० साल के एक युवक ने दरवाजा खटखटाया।
कमलेश ने दरवाजा खोल दिया। उसके साथ एक और युवक अंदर दाखिल हो गया। उन्होंने चाकू निकाल लिया फिर टेप पट्टी से कमलेश का मुंह और हाथ बांध दिए। उन्होंने कारखाने से छोटे-बड़े अलग-अलग किस्म के कच्चे और तैयार ७० कैरट के २ हजार ७६४ हीरे लूट लिए।
लूटे गए हीरों की कीमत दो लाख रुपए बताई गई है। हीरे लूटने के बाद दोनों फरार हो गए। उनके जाने के बाद कमलेश ने किसी तरह खुद को आजाद किया और पुलिस को घटना की सूचना दी। आलाधिकारियों के साथ वराछा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने डायमंड वल्र्ड बिल्डिंग और आसपास के इलाके से दोनों युवकों के फुटेज जुटाकर उनकी खोज शुरू कर दी है।
पलसाणा से मिली कार
परवत गांव में ज्वैलर्स के यहां डेढ़ लाख रुपए की लूट में इस्तेमाल की गई कार मिल गई है, लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस के मुताबिक लूट में इस्तेमाल की गई कार चोरी की है। वह कुछ दिन पहले गोडादरा क्षेत्र से चुराई गई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरों ने उसे पलसाणा में छोड़ दिया था। पुलिस कार की फोरेन्सिक जांच करवा कर लुटेरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। उल्लेखनीय है कि परवत गांव के मधुर ज्वैलर्स में सोमवार को दिन दहाड़े घुसे तीन लुटेरों ने पिस्तौल दिखा कर मालिक को बंधक बना लिया था और डेढ़ लाख रुपए के जेवर लूट कर फरार हो गए थे।