– हर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से अवगत करवाता है पंडाल:
कैलाश नगर स्थित गायत्री नगर के गायत्री युवक मंडल ने इस साल आजादी के अमृत महोत्सव थीम पर गणेश पंडाल तैयार किया है। मंडल के हितेश पटेल ने बताया कि पंडाल को तिरंगे से सजाया गया है। तिरंगे पर देश के पहले राष्ट्रपति डॉ.राजेंद्र प्रसाद से लेकर हाल के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तस्वीर लगाई गई है। इसके साथ देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से लेकर आज के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी लगाई गई है। जिससे हर भक्त देश के निर्माण में योगदान देने वाले सभी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को नाम और उनकी तस्वीर से जाने। साथ ही पंडाल के प्रवेश द्वार पर गांधीजी, सरदार वल्लभभाई पटेल, बाल गंगाधर तिलक और लाला लजपत राय की भी तस्वीर लगाई गई है। इन देश के सपूतों को देखने के लिए भक्तों की भीड़ लग जाती है।