दूसरी तरफ वापी के मोराइ, कुंता और चणोद गांव और डुंगरा कॉलोनी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर प्रशासन ने एपी सेन्टर और कंटेनमेन्ट जोन निर्धारित कर 10 जुलाई तक कई प्रवृत्तियों पर रोक लगा दी है। इसके तहत डुंगरा में सिलवासा रोड स्थित लेविस गार्डन डी विंग को एपी सेन्टर तथा डी विंग के सभी विस्तार को कंटेनमेन्ट क्षेत्र घोषित कर चारों तरफ से सील कर दिया गया है। किसी को भी अंदर बाहर आने जाने पर रोक लगा दी गई। आवश्यक सामान की आपूॢत नगर पालिका करेगी। कुंता में वेल्सपन इंडिया ली वर्कर कॉलोनी के ब्लॉक नंबर एस एन्ड टी को एपी सेन्टर तथा उसके पास पूरे क्षेत्र को कंटेनमेन्ट जोन घोषित कर सील किया गया है।
मोराइ में हाइवे के पास हॉनेस्ट कॉम्प्लेक्स में मरीज मिलने पर एपी सेन्टर तथा उसके आसपास के विस्तार को कंटेनमेन्ट एरिया घोषित कर चारों तरफ से सील कर दिया गया है। यहां पर जरूरी सामान की आपूर्ति मोराइ पंचायत को दी गई है। लेकिन हॉनेस्ट कॉम्प्लेक्स के आसपास के पूरे एरिया को सील करने पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई है। लोगो के अनुसार इस विस्तार में करीब छह सौ से ज्यादा लोग रहते हैं। हाइवे से सटे होने के कारण कई ट्रांसपोर्ट कार्यालय हैं। ट्रांसपोर्ट आफिसे ही माल वाहक वाहन के चालकों का ठिकाना रहती हैं। लेकिन पूरे क्षेत्र को सील करने से लोगों के लिए दिक्कत खड़ी हो गई है। लोग अपने काम धंधे और नौकरी पर नहीं जा पाएंगे। लोगों ने कहा कि जिस बिल्डिंग से मरीज मिला है वह और उससे सटे दो तीन को सील करना उचित है। एक तरफ पहले से लोग आर्थिक संकट मे हैं। अब पूरा क्षेत्र सील होने से नौकरी पर भी नहीं जा पाएंगे और काम धंधा भी बंद हो जाएगा। जिससे उनके सामने समस्या गंभीर है। कहा गया है कि इस संबंध में अपनी बात रखने के लिए कुछ लोग सोमवार को कलक्टर से भी मिलेंगे।