टीकाकरण को रफ्तार देने के लिए मनपा प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है। बीते रविवार मनपा प्रशासन ने पहली खुराक का टीकाकरण बंद रखा था और शहर में विभिन्न केंद्रों पर केवल दूसरी खुराक का टीकाकरण किया गया था। इस बार मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने व्यवस्था में बदलाव करते हुए कोई टीकाकरण बंद नहीं रखा है।
रविवार को पहली और दूसरी खुराक के लिए अलग-अलग टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। शहर के विभिन्न जोन में कोविडशील्ड की पहली खुराक के टीकाकरण के लिए 69 केंद्र बनाए गए हैं। 46 केंद्रों पर कोविडशील्ड का दूसरी खुराक का टीकाकरण किया जाएगा। विदेश जाने वाले लोगों के लिए दो केंद्रों पर कोविडशील्ड टीकाकरण की व्यवस्था की जाएगी। कोवैक्सीन टीकाकरण के लिए शहरभर में 15 केंद्रों पर व्यवस्था की गई है।