सूरत

अंकलेश्वर जीआईडीसी की केमिकल फैक्ट्री में धमाके के साथ आग

– धमाके से अफरा-तफरी मची, सल्फ्यूरिक एसिड के हवा में मिलने से सांस लेने में दिक्कत

सूरतJul 04, 2023 / 09:28 pm

Sanjeev Kumar Singh

अंकलेश्वर जीआईडीसी की केमिकल फैक्ट्री में धमाके के साथ आग

अंकलेश्वर. अंकलेश्वर जीआइडीसी में काकडिय़ा केमिकल कंपनी में सोमवार सुबह आग लग गई। कंपनी में प्रोसेसिंग के दौरान ब्लास्ट होने से भगदड़ मच गई। सल्फ्यूरिक एसिड हवा में मिलने से आसपास के क्षेत्रों में सांस लेने में दिक्कत महसूस होने से लोगों में घबराहट मच गई।
केमिकल कंपनी में आग फैलते हुए सल्फ्यूरिक एसिड के ड्रमों तक पहुंच गई। ड्रम फटने से धुआं आसमान में दूर-दूर तक देखा जा सकता था। कंपनी में हुए विस्फोट में सल्फ्यूरिक एसिड हवा में मिलने से आसपास की बस्ती में वाहन चालकों और जानवरों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। घटना की सूचना मिलने पर अंकलेश्वर के अग्निशमन कर्मियों का दल मौके पर पहुंचा। वे दो टैंकरों के साथ घटनास्थल पहुंचे और पानी की बौछार कर आग को काबू में करने का प्रयास किया। घटना की सूचना मिलते ही जीपीसीबी और फैक्ट्री इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

Hindi News / Surat / अंकलेश्वर जीआईडीसी की केमिकल फैक्ट्री में धमाके के साथ आग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.