पुलिस के मुताबिक वराछा मीनी बाजार में भरत भाई नाम के हीरा व्यापारी का ऑफिस है। रविवार को बाजार बंद था। रात के दौरान ऑफिस के बाहर के हिस्से में लगाई लोहे की ग्रील पर लगा ताला अज्ञात चोरों ने ड्रील मशीन से काटा और बाद में ऑफिस के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। इसके बाद चारों ने ऑफिस के अलग-अलग ड्राॅअर के ताले भी तोड़ दिए। इनमें से एक ड्राॅअर में 15 लाख रुपए के हीरे थे, जो चोर चुरा कर फरार हो गए। सोमवार सुबह जब वारदात का पता चला तो हीरा बाजार में खलबली मच गई। सूचना मिलने पर वराछा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले तो वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। पुलिस ने वारदात को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार सूरत. शहर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने पांडेसरा क्षेत्र से एक युवक को तमंचा और कारतूस के साथ धर-दबोचा। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी का नाम विशाल रवि उर्फ कालिया शाह है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक तमंचे के साथ घूम रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने पांडेसरा के वड़ोदगांव बापू नगर में दबिश देकर आरोपी को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी पांडेसरा थाने में पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, उसे तमंचा देने वाले आरोपी को वांछित घोषित किया है।